Naxal Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, रुक-रुककर फायरिंग जारी

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. गंगालूर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान DRG जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
Naxal Encounter

नक्सल मुठभेड़

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. गंगालूर इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस दौरान DRG जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

बीजापुर में 2 नक्सली ढेर

बीजापुर जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. गंगालूर इलाके में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में DRG जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है.

दोनों नक्सलियों के शव बरामद

जवानों ने मौके से दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं. साथ ही मौके से 303 रायफल सहित अन्य हथियार , विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की हैं.

रुक-रुक कर फायरिंग जारी

जवानों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर फायरिंग जारी है. माना जा रहा है इस मुठभेड़ के दौरान जवानों को और सफलता मिल सकती है. यानी मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- गरियाबंद में जवानों ने नक्सलियों को घेरा, पहाड़ी के दूसरे छोर पर फिर शुरू हुई मुठभेड़, बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या

गरियाबंद में 1 करोड़ का इनामी समेत 10 नक्सली ढेर

एक दिन पहले ही 11 सितंबर को गरियाबंद जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मटाल पहाड़ी पर हुई इस मुठभेड़ में जवानों ने 1 करोड़ के इनामी बालकृष्ण उर्फ मनोज और 25 लाख का इनामी नक्सली प्रमोद उर्फ पांडा समेत कुल 10 नक्सली मारे थे. जवानों को ‘लाल आतंक’ के खिलाफ मिली इस बड़ी सफलता पर देश के गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और प्रदेश के डिप्टी CM विजय शर्मा ने बधाई दी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में आयुष्मान भारत योजना ने बदली स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर, निजी अस्पतालों में मरीजों का हो रहा फ्री में इलाज

ज़रूर पढ़ें