Naxal Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को किया ढेर, हथियार भी बरामद

Naxal Encounter: पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे से ही नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर किया है.
Naxal Encounter

नक्सल मुठभेड़

Naxal Encounter in Bijapur: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 6 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि सुबह 10 बजे से ही नेशनल पार्क इलाके में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ जारी थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 6 नक्सलियों को ढेर किया है. मारे गए नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, स्टेनगन और बाकी सामग्री मिली है.

6 नक्सली ढेर

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी ने कहा कि आज के अभियान का परिणाम में 06 कुख्यात नक्सली मारे गए हैं. यह सुरक्षा बलों के लिए एक निर्णायक और महत्वपूर्ण बढ़त है. यह सफलता ऐसे समय में मिली है जब नक्सली संगठन नेतृत्वविहीन, दिशाहीन और मनोबलहीन स्थिति में अपने कुछ बचे हुए ठिकानों में सिमटकर रह गया है. DRG/STF/Bastar Fighters/CRPF/CAF पुलिस बल की अतिरिक्त टीमें आसपास के क्षेत्रों में भेजी गई हैं, ताकि अन्य फरार नक्सलियों की घेराबंदी की जा सके. चूंकि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती, ताकि ऑपरेशन में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

गरियाबंद में भी मुठभेड़

इससे पहले 10 नवंबर को गरियाबंद जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. मैनपुर थाना क्षेत्र के सेम्हरा पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. पुलिस को देखन नक्सलियों ने फायरिंग की, जिसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की. इस कार्रवाई से डरकर नक्सली अपना सामान छोड़कर मौके से भाग गए. बता दें कि घटना के बाद ई-30 टीम ने इलाके में सर्चिंग कर नक्सलियों की सामग्री बरामद की. इसके अलावा गरियाबंद पुलिस ने सक्रिय नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें- Naxalites Ceasefire: नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने फिर जारी किया पत्र, कहा- नहीं डालेंगे हथियार

बीजापुर में 3 नक्सली ढेर

5 नवंबर 2025 को भी बीजापुर जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. तारलागुड़ा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर हो गए थे. तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. इस दौरान उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए थे.

ज़रूर पढ़ें