Bijapur Naxal Encounter: बीजापुर में जवान की शहादत का सुरक्षाबलों ने लिया बदला, 1 नक्सली ढेर

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है.
naxal

फाइल इमेज

Bijapur Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने CAF जवान की शहादत का बदला उसी दिन ले लिया है. सोमवार को बीजापुर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने ढेर हुए नक्सली का शव बरामद कर लिया है. उसके पास से 315 बोर राइफल, टीफिन बम, पोच, पटाखे आदि भी बरामद किए गए हैं. सोमवार को ही बीजापुर में रोड निर्माण के लिए ड्यूटी पर तैनात CAF के जवान मनोज पुजारी IED की चपेट में आने की वजह से शहीद हो गए थे.

बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

21 अप्रैल को बीजापुर जिले के थाना बेदरे क्षेत्रान्तर्गत थाना बेदरे एवं छसबल 7/ई कंपनी कैंप नुगुर की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान और एरिया डॉमिनेशन पर केरपे की ओर निकली थी. इस दौरान शाम 05.30 बजे के आसपास केरपे एवं तोड़समपारा के बीच घात लगाए बैठे थे. उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की.

1 नक्सली ढेर

इस मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हो गया है. जवानों ने मुठभेड़ स्थल से 1 नक्सली का शव, 315 बोर राइफल, टीफिन बम, पोच, पटाखे आदि बरामद किया गया है. मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले है, जिससे और भी नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की प्रबल संभावना है. सर्च अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर Vistaar News को लोगों ने दिया खूब प्यार, एक साल में हासिल किए कई मुकाम

IED ब्लास्ट में CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद

21 अप्रैल को बीजापुर जिले में तोयनार- फरसेगढ़ रोड निर्माण के लिए 9/c Bn CAF के जवान मनोज पुजारी RSO ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान तोयनार थानाक्षेत्र में मोरमेड के जंगल में प्रेशर IED के चपेट में आ गए. इस हादसे में 26 साल CAF के जवान मनोज पुजारी शहीद हो गए.

ये भी पढ़ें- CG News: CM विष्णु देव साय ने अमित शाह से की मुलाकात, तीन नए कानूनों को लेकर हुई बातचीत

ज़रूर पढ़ें