Bijapur: नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर फेल! जवानों ने 8 IED किए डिफ्यूज

Bijapur News: बीजापुर में सुरक्षाबल ने बड़ी सफलता हासिल की है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाए गए 8 IED को डिफ्यूज किया गया.
Bijapur

बीजापुर में IED ब्लास्ट

Bijapur News: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फिर गया है. सुरक्षाबल ने बीजापुर में बड़े नुकसान की तैयारी किए हुए नक्सलियों के प्लान को फेल कर दिया है. संयुक्त टीम ने थाना गंगालूर क्षेत्र में 5-5 किलोग्राम के 8 IED जब्त कर डिफ्यूज किए हैं.

8 IED डिफ्यूज

DRG बीजापुर, BDS बीजापुर, 85वी , 199 वी वाहिनी CRPF कोबरा 205 और कोबरा 210 की BDS टीम ने मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग पर अलग-अलग स्थानों में डिमाइनिंग ड्यूटी के दौरान 5-5 किलोग्राम के 8 IED बरामद किए हैं. संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन और डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकली थी. ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी से पीड़िया जाने वाले मार्ग में अलग-अलग स्थानों से नक्सलियों द्वारा लगाए गए 05-05 किग्रा के 08 IED बरामद किए गए. BDS टीम द्वारा बरामद IED को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया गया.

बड़े नुकसान की प्लानिंग में थे नक्सली

नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नियत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए थे. सुरक्षाबलों के लगातार एक्शन से नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुछ महीनों में नक्सलियों को हुए नुकसान के चलते वह बौखलाहट और तिलमिलाहट में अंदरूनी पहुंच मार्गों और पगडंडी मार्गों में IED लगाकर सुरक्षाबल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इसका शिकार कभी आम जनता तो कभी बेजुबान पशु भी हो रहे हैं. क्षेत्र में तैनात सुरक्षाबल की सतर्कता और सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल किया जा रहा है. सुरक्षाबल के द्वारा क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सरगुजा में CM साय तो दुर्ग में स्पीकर डॉ. रमन सिंह फहराएंगे तिरंगा, जानें आपके जिले में गणतंत्र दिवस पर कौन रहेगा मौजूद

कुछ दिनों पहले भी बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबल ने बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया था. संयुक्त अभियान पर निकली राज्य पुलिस और CRPF 229 बटालियन ने मुरदंडा गांव में लगाए गए 2 IED को डिटेक्ट कर डिफ्यूज किया था. नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से IED की खाली बोतलों में 2 IED तैयार कर लगाए हुए थे. सुरक्षाबल की संयुक्त टीम ने इसका पता लगा लिया और नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया था.

ज़रूर पढ़ें