IED की चपेट में आने से एक जवान घायल, ‘लाल आतंक’ के खिलाफ सबसे बड़े अभियान का 5वां दिन आज
घायल जवान
Bijapur Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़-तेलांगना बॉर्डर पर ‘लाल आतंक’ के खिलाफ सबसे बड़े अभियान का आज 5वां दिन है. कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर बीते 100 घंटों से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने नक्सलियों के सबसे खतरनाक लीडरों को घेरा हुआ है. इस बीच IED की चपेट में आने की वजब से एक जवान घायल हो गया है.
IED की चपेट में आने से जवान घायल
कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में नक्सल ऑपरेशन के दौरान IED की चपेट में आने की वजह से एक जवान घायल हो गया. घायल हुए जवान को बेहतर इलाज के बीजापुर लाया गया है.
‘लाल आतंक’ के खिलाफ सबसे बड़े अभियान का 5वां दिन
तेलंगाना-छत्तीसगढ़ की सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में जवानों ने नक्सलियों के सबसे खतरनाक लीडरों को घेरकर रखा हुआ है. इस अभियान का आज 26 अप्रैल को 5वां दिन है. 50 किलोमीटर लंबी पर्वत श्रृंखला के ऊपर मौजूद नक्सलियों का सबसे मजबूत गढृ को जवानों ने घेरकर रखा हुआ है.
100 घंटे से ज्यादा वक्त से जवान पहाड़ों पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. कई जवान तेज गर्मी के चलते हीट स्ट्रोक का शिकार भी हुए. लगातार जवानों तक सुरक्षा का सामान और उनके लिए भोजन-पानी हेलीकॉप्टर की मदद से भेजा जा रहा है.
साथ ही ड्रोन और UAV से जवान नक्सलियों की हर मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं. बता दें कि पर्वत श्रृंख्ला पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में IED बिछा रखी है. जवान पहाड़ी चढ़ने के साथ-साथ बिछाए गए सभी IED को नष्ट करते हुए आगे बढ़ रहे हैं.
अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर पर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षा बलों और पुलिस ने अब का सबसे बड़ा ऑपरेशन लांच किया है. जानकारी के मुताबिक जवानों ने करीब 150 नक्सलियों को घेरकर रखा हुआ है. वहीं, इस ऑपरेशन को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी करते हुए शांति की अपील भी की थी.