Bilaspur: अवैध मकान में 20–25 लोगों को बुलाकर कंवर्जन की कोशिश, हिंदू संगठन के पहुंचते ही हुआ खुलासा
बिलासपुर में कंवर्जन का मामला
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर कंवर्जन (धर्मांतरण) का मामला सामने आया है. यहां एक अवैध मकान में करीब 20-25 लोगों को बुलाकर उनका कंवर्जन कराने की कोशिश की जा रही थी. जैसे ही मामले की जानकारी मिली तो हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद कई गतिविधियों का खुलासा हुआ. वहीं, जमकर बवाल भी मच गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
कंवर्जन की कोशिश
मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है. यहां चिल्हाटी शनि मंदिर मार्ग पर बने अवैध मकान में लोगों का कंवर्जन कराने की कोशिश की जा रही थी. आरोप है कि यहां गुप्त गतिविधियां हो रही थीं. नंदकुमार नाम का व्यक्ति अपने घर में 20–25 लोगों को बुलाकर कंवर्जन की कोशिश कर रहा था.
हिंदू संगठन के पहुंचते ही खुलासा
वहीं, जैसे ही हिंदू संगठन को इस पूरे मामले की जानकारी मिली तो संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हलचल बढ़ गई. मकान में अवैध गतिविधियों का खुलासा हो गया, जिसके बाद जमकर बवाल मच गया. वहीं, संगठन के सदस्यों ने तुरंत सरकंडा थाना पुलिस को जानकारी दी.
मौके पर पहुंची पुलिस
हिंदू संगठन के सदस्यों के द्वारा पूरे मामले की जानकारी दी जाने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यहां अवैध ढांचे और गतिविधियों की जांच शुरू हो गई है. पूरे मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है. वहीं, पुलिस टीम साक्ष्य एकत्र करने में भी जुटी हुई है. एक बार फिर कंवर्जन यानी धर्मांतरण के मामला सामने आने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इलाके के लोग इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.