Bilaspur: कस्टम मिलिंग के नाम पर 13 करोड़ की गड़बड़ी, दो राइस मिलर ने की धान में हेरा-फेरी
बिलासपुर में धान गबन
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में राइस मिलर मिलकर करोड़ों रुपए की धान में गड़बड़ी कर रहे हैं. यहां धान खरीदी केंद्रों से धान उठाने के बाद कस्टम मिलिंग की प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. जिला प्रशासन की टीम में बिलासपुर में बिल्हा के गायत्री राइसमिल और कोटा के हरिकिशन फूड राइस मिल में लगभग 13 करोड़ रुपए के धान की हेरा-फेरी का मामला उजागर किया है.
कस्टम मिलिंग के नाम पर 13 करोड़ की गड़बड़ी
जिला प्रशासन ने जिले के बिल्हा क्षेत्र में दोनों जगह धन जब्त कर ली है. इस मामले में SDM मनीष साहू का कहना है कि बिलासपुर में भी राइस मिलों पर अपनी निगाह रखी जा रही है. संभवत आज भी कई जगह कार्रवाई हो सकती है. विस्तार न्यूज ने कई धान खरीदी केंद्रों का दौरा किया है जहां आज भी डंप है और डिलीवरी ऑर्डर होने के बावजूद राइस मिलर धान उठाने को तैयार नहीं है. इस कारण किसानों को भी तकलीफ हो रही है. सबसे ज्यादा परेशानी बिरकोना धान खरीदी केंद्र में है. यहां 8000 क्विंटल धान रखा है.
कुल मिलाकर स्थितियां ठीक नहीं है और शासन ऐसे राइस मिलर पर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है, जो सरकारी नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.
गायत्री और हरिकिशन फूड राइस मिल में 13 करोड़ रुपए का धान सील किया गया है. कोटा के हरिकिशन राइस मिल में 7 करोड रुपए की धान जब्त की गई है. वहीं, गायत्री राइस मिल में 6 करोड़ रुपए की धान जब्त की गई है. जिला प्रशासन में दोनों जगह छापामार कार्रवाई कर इस मामले को उजागर किया है. बिलासपुर में आज भी कई जगह छापेमारी की बात कही जा रही है. देखना होगा राइस मिलर किस तरह गड़बड़ी कर रहे हैं और उनके खिलाफ क्या बड़ा एक्शन होने वाला है?