Bilaspur: 4 स्पा सेंटर्स में पुलिस की रेड, नियमों की अनदेखी पर संचालकों से कराई उठक-बैठक

Bilaspur: बिलासपुर में स्पा-सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने छापामार कार्रवाई की. इस दौरान नियमों की अनदेखी पर संचालकों से उठक-बैठक कराई गई.
bilaspur_raid

बिलासपुर के स्पा सेंटर्स में रेड

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने स्पा-सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने की आशंका को देखते हुए बड़ी कार्रवाई की है. 7 जनवरी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शहर के विभिन्न स्पा सेंटरों पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर चार स्पा सेंटर संचालकों को थाने लाया गया, जहां उन्हें कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई. साथ ही प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया.

स्पा सेंटरों में पुलिस की दबिश

सिविल लाइन थाना पुलिस ने क्षेत्र में संचालित स्पा सेंटरों में दबिश दी. इस दौरान 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार का एसीसी स्पा, भारतीय नगर का दर्शना स्पा, मैग्नेटो के पास एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा की सघन जांच की गई. जांच के दौरान इन स्पा सेंटरों में अनियमित गतिविधियां पाए जाने पर पुलिस ने स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ अनियमित गतिविधियों की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. इन सेंटरों में युवतियों की संदिग्ध गतिविधियों के कारण बाहर से युवकों का लगातार आना-जाना हो रहा था. इन शिकायतों के आधार पर ही पुलिस टीम ने छापेमारी की.

ये भी पढ़ें- CG Politics: राज्यसभा में होगी भूपेश बघेल की एंट्री? सियासी चर्चाओं के बीच BJP ने दी बधाई, पूर्व CM ने कहा- उनका भय…

छापेमारी के दौरान स्टाफ, ग्राहकों की एंट्री रजिस्टर, पहचान पत्र, लाइसेंस और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई. कई स्पा सेंटरों में निर्धारित नियमों का पालन नहीं हो रहा था और अनियमित गतिविधियों के संकेत मिले. इसके बाद संबंधित स्पा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. उन्हें थाने लाकर कान पकड़कर उठक-बैठक कराई गई. साथ ही चार संचालकों को गिरफ्तार भी किया. पुलिस ने सभी स्पा सेंटरों के रजिस्टर और दस्तावेज जब्त किए तथा संचालकों को सख्त चेतावनी दी कि आने वाले ग्राहकों और स्टाफ की पूरी जानकारी रखी जाए, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें