Bilaspur: तोरवा सब स्टेशन में भीषण आग, इलाके में 4 घंटे से बिजली गुल, सप्लाई को लेकर अपडेट आया सामने

Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तोरवा सब स्टेशन में मंगलवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह से इलाके में 4 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल है. अब बिजली विभाग की ओर से पावर सप्लाई को लेकर अपडेट दिया गया है कि कब बिजली आएगी.
bilaspur_aag

बिलासपुर में आग

Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोपका इलाके में लोग बिजली नहीं होने से काफी परेशान हैं. 6 जनवरी को तोरवा सब स्टेशन में भीषण आग लग गई, जिस वजह से इलाके में चार घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल है. लोगों की परेशानी के बीच अब बिजली विभाग की ओर से अपडेट दिया गया है कि पावर सप्लाई कब से शुरू होगा.

तोरवा सब स्टेशन में भीषण आग

मंगलवार को अचानक मोपका स्थित तोरवा बिजली सब स्टेशन में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि सब स्टेशन से आसमान में काले धुएं का गुबार उठने लगा. आग का गुबार देखते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पूरे इलाके में बिजली भी गुल हो गई. इस आग की वजह से लाखों का नुकसान हो गया है. वहीं, आग पर काबू भी पा लिया गया है.

इलाके में कब होगी पावर सप्लाई?

बिजली सब स्टेशन में आग लगने की वजह से इलाके में 4 घंटे से ज्यादा समय से बिजली गुल है, जिस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है. जानकारी के मुताबिक दोपहर 2.15 बजे से बिजली गुल है. वहीं, बिजली विभाग की ओर से अपडेट दिया है कि रात 10.30 बजे तक बिजली सप्लाई शुरू हो सकती है.

ये भी पढ़ें- CG News: मनरेगा का नाम बदलने पर सियासत, भूपेश बघेल बोले- महात्मा गांधी को मिटाने का प्रयास, अरुण साव ने किया पलटवार

इलाके में मची अफरा-तफरी

तोरवा सब स्टेशन में भीषण आग लगते ही काले धुएं के बड़े-बड़े गुबार उड़ने लगे, जो काफी दूर से ही आसमान में साफ नजर आ रहे थे. आग की लपटों को देखकर आसपास लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहीं, पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई. इस वजह से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. गनीमत रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.

ज़रूर पढ़ें