Bilaspur Train Accident: दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद डिप्टी CM अरुण साव ने रद्द किया बिहार दौरा, आ रहे बिलासपुर वापस
डिप्टी CM अरुण साव ने रद्द किया बिहार दौरा
Bilaspur Train Accident: 4 नवंबर 2025 की शाम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हो गया. कोरबा से बिलासपुर आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई. इस हादसे में लोको पायलट समेत 10 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं, करीब 13 यात्री घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. इस हादसे की जानकारी के बाद प्रदेश के डिप्टी CM अरुण साव ने अपना बिहार दौरा रद्द कर दिया है. वह बिलासपुर वापस आ रहे हैं.
डिप्टी CM अरुण साव ने जताया दुख
बिलासपुर रेल हादसे पर डिप्टी CM अरुण साव ने दुख जताया है. उन्होंने कहा- ‘बिलासपुर रेल हादसा बहुत ही दुखद है. शासन और प्रशासन की टीम, रेल्वे की टीम, बचाव दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लगे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. मैं लगातार बचाव दल में लगे अधिकारियों के संपर्क में हूं.’
डिप्टी CM अरुण साव ने कहा- ‘बिलासपुर के पास रेल हादसे की एक दुखद घटना की सूचना प्राप्त हुई है. कोरबा पैसेंजर ट्रेन एवं मालगाड़ी के बीच भिड़ंत होने से कुछ यात्रियों के हताहत होने की भी सूचना मिली है. रेल्वे के वरिष्ठ अधिकारी, बचाव दल एवं जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में लगी है. प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है. ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं। घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. मैंने वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर बात कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया है. बचाव कार्य में लगे संबंधित अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में हूं.’
पीड़ित परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
बिलासपुर रेल हादसे के बाद DRM बिलासपुर द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बिलासपुर DRM ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सूचित किया जाता है कि एक अप्रत्याशित स्थिति के मद्देनजर यात्रियों एवं उनके परिजनों की सुविधा हेतु निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
आपातकालीन संपर्क:
– बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
– चांपा – 8085956528
– रायगढ़ – 9752485600
– पेंड्रा रोड – 8294730162
– कोरबा – 7869953330
– उस्लापुर -7777857338