Bilaspur Train Accident: रेल हादसे के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, परिजनों को दिया मदद का आश्वासन

Bilaspur Train Accident: बिलासपुर रेल हादसे में घायल हुए यात्रियों से मिलने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की और परिजनों को ढांढस बंधाया.
tokhan_sahu_hospital

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू पहुंचे अस्पताल

Bilaspur Train Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दर्दनाक रेल हादसा हो गया है. यहां मेमू पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. इस हादसे में लोको पायलट विद्या सागर समेत 10 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 13 यात्री घायल हैं. सभी घायलों को बिलासपुर के रेलवे अस्पताल और CIIMS अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घायल से हालचाल जाना और परिजनों को ढांढस बंधाते हुए मदद का आश्वासन दिया.

केंद्रीय मंत्री ने हादसे पर जताया दुख

इस हादसे पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने दुख जताया है. उन्होंने कहा- ‘छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुई कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर की दुखद घटना अत्यंत व्यथित करने वाली है. इस हादसे में हुए जनहानि की सूचना से मन अत्यंत शोकाकुल है. मैं दिवंगत आत्माओं के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं. रेलवे प्रशासन और स्थानीय टीमों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी हैं. मैं स्वयं घटना की जानकारी निरंतर ले रहा हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों को शक्ति प्रदान करें.’

CM साय ने किया सहायता राशि का ऐलान

इस हादसे पर CM विष्णु देव साय ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए सहायता राशि का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बिलासपुर के पास हुई ट्रेन दुर्घटना को अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक बताया है. उन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है. CM साय ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दें.

साथ ही मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार ने दुर्घटना में दिवंगत हुए यात्रियों के परिजनों को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि घायलों के समुचित एवं निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और जिला प्रशासन को तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bilaspur Train Accident: मेमू ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 10 की मौत, रेलवे ने 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि का किया ऐलान

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन एवं रेलवे की टीमें राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से जुटी हुई हैं. घायलों के उपचार के लिए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता और सतर्कता के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है तथा हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.

ज़रूर पढ़ें