Biranpur Murder Case: बिरनपुर हत्याकांड राजनीतिक साजिश नहीं थी…CBI की चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा

Biranpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित बिरनपुर हत्याकांड में CBI लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच CBI ने बिरनपुर हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर दी है.
CG News

बिरनपुर हत्याकांड

Biranpur Murder Case: छत्तीसगढ़ के चर्चित बिरनपुर हत्याकांड में CBI लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच CBI ने बिरनपुर हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल कर दी है. जिसमें 18 आरोपितों के खिलाफ ये चार्जशीट पेश कर किया गया है. जिसमें CBI ने खुलासा किया कि बिरनपुर हत्याकांड राजनीतिक साजिश नहीं थी.

बिरनपुर हत्याकांड राजनीतिक साजिश नहीं थी

बिरनपुर हत्याकांड को लेकर CBI ने जांच पूरी कर कोर्ट में 18 आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी है. हत्याकांड में मारे गए भुवनेश्वर साहू के पिता ने जिन लोगों पर आरोप लगाए थे, उनका कहीं भी जिक्र नहीं है. इसके साथ ही CBI ने साफ किया कि ये राजनीतिक साजिश नहीं थी.

CBI की चार्जशीट में हुए कई खुलासे

CBI ने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए हैं. चार्जशीट में सीबीआई ने कहीं भी अंजोर यदु के नाम की भूमिका का जिक्र नहीं किया है, जबकि विधायक ईश्वर साहू लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि अंजोर यदु की भूमिका के कारण ही यह हत्याकांड हुआ था.

क्या था बिरनपुर हत्याकांड?

बता दें कि 8 अप्रैल 2023 को साजा विधानसभा के अंतर्गत बिरनपुर गांव में दो बच्चों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गया. इसमें गांव के युवक भुवनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद ने 10 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया, जिससे यह मामला और गरमा गया. बिरनपुर गांव में आगजनी की भी घटना हुई. इस घटना के ठीक तीन दिन बाद 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही दो और लोगों के शव बिरनपुर खार में मिले. उसी समय बिरनपुर हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग उठी थी. किंतु प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सीबीआई जांच की मांग को एक सिरे से खारिज कर दी थी.

विजय शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं बिरनपुर मामले में CBI की चार्जशीट को लेकर कहा कि CBI पर कम से कम कांग्रेस का विश्वास तो बढ़ा. 5 साल CBI को बैन रखा अब उनका विश्वास जाग गया. CBI ने एक बिंदु पर ही जांच की है. जो गांव वालों के तर्क बिंदु है उस पर CBI की जांच नहीं हुई है.

ये बीजेपी की साजिश – दीपक बैज

वहीं इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि- बिरनपुर मामले में CBI ने चार्जशीट पेश की. यह दो बच्चों का आपसी झगड़ा था. CBI ने जांच में पाया कि यह राजनीतिक षड्यंत्र नहीं है. बीजेपी ने कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाए. चुनावी लाभ लेने के लिए बीजेपी ने यह आरोप लगाए. यह बीजेपी की यह साजिश थी.

अरुण साव पर लगाए कई गंभीर आरोप

घटना के बाद तत्कालीन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव घटनास्थल गए थे. तत्कालीन बीजेपी के अध्यक्ष इस घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया, सफल भी हुए. अरुण साव के भड़काऊ भाषण से वहां आगे घटनाएं हुई. बिरनपुर की घटना को उकसाने में अरुण साव का हाथ रहा. राजनीतिक, सांप्रदायिक रंग देते हुए देश के PM, HM के साथ प्रदेश के बीजेपी नेता गलत, दुर्भाग्यजनक भाषण देते रहे. जनता के बीच जाकर आग उगलने का काम करते रहे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ ने रचा इतिहास, देश का पहला ‘बाल विवाह मुक्त’ जिला बना बालोद, दो सालों में कोई चाइल्ड मैरिज नहीं

उंन्होंने आगे कहा कि BJP ने मृतक भुवनेश्वर साहू के पिता ईश्वर साहू को टिकट देकर सहानुभूति लेने का प्रयास किया. CBI ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान हुई कार्रवाई सही थी. बीजेपी ने अपने वोट बैंक के लिए तुष्टिकरण की राजनीति की. वोट बैंक ध्रुवीकरण करने का काम बीजेपी ने बिरनपुर मामले में किया. बीजेपी ने जिसपर आरोप लगाया उसका नाम कहीं चार्जशीट में CBI ने जिक्र किया. CBI की चार्जशीट के बाद भी बीजेपी के पास थोड़ी भी मानवीयता है. तब तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष, वर्तमान डिप्टी सीएम अरुण साव को पद से इस्तीफा देना चाहिए. उप मुख्यमंत्री अरुण साव को जनता से माफी मांगनी चाहिए.

ज़रूर पढ़ें