CG News: भाजपा विधायक दल की बैठक में शीतकालीन सत्र के मुद्दों पर हुई चर्चा, विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए बनी प्लानिंग

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो गया है. सत्र के आगामी दिनों में विपक्ष को जवाब देने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. इसको लेकर नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी दल की बैठक हुई. सरकार की प्लानिंग है कि सदन में विपक्ष को तथ्य और आंकड़ों के हिसाब से जवाब देगी.
The meeting of the legislative party was held at the Chief Minister's residence.

मुख्यमंत्री निवास में विधायक दल की बैठक हुई.

CG News: छत्तीसगढ़ में रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री निवास पर हुई. इस दौरान शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारी की गई. बैठक में शीतकालीन सत्र के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए भी प्लानिंग की गई है.

तथ्य और आंकड़ों के साथ जवाब देगी सरकार

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र रविवार से शुरू हो गया है. सत्र के आगामी दिनों में विपक्ष को जवाब देने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. इसको लेकर नया रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर बीजेपी दल की बैठक हुई. सरकार की प्लानिंग है कि सदन में विपक्ष को तथ्य और आंकड़ों के हिसाब से जवाब देगी.

इन मुद्दों पर सदन में हुए सवाल-जवाब

छत्तीसगढ़ में रविवार को शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई. इस दौरान विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्ची की गई. वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के 25 वर्षों की यात्रा में हमने एजुकेशन में बड़ी छलांग लगाई है.

वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रक्रिया पर सवाल उठाए. अजय चंद्राकर ने सवाल पूछते हुए कहा कि किस नियम के तहत सदन में चर्चा हो रही है? क्या हम शासकीय संकल्प के तहत बात कर रहे हैं. सदन में चर्चा के पूर्व नियम प्रक्रिया की जानकारी होनी थी.

अजय चंद्राकर का श्यामबिहारी जायसवाल ने दिया जवाब

विजन डॉक्यूमेंट 2047 पर चर्चा के दौरान अजय चंद्राकर की बातों पर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने नाराजगी जताई. अजय चंद्राकर ने कहा- मुझे सदन का नियम मत सिखाओ. श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि मैं भी दूसरी बार का विधायक हूं. इस पर कैबिनेट मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि आरोप लगाने वाले अंश को विलोपित किया जाए.

ये भी पढे़ं: CG News: भूमि डायवर्सन के लिए नहीं लगाने होंगे SDM ऑफिस के चक्कर, अब ऑनलाइन ही हो जाएगा सारा काम

ज़रूर पढ़ें