CG News: BJP विधायक पुरंदर मिश्रा की फिसली जुबान, नक्सलियों को बताया ‘भाई’, जानें पूरा मामला
विधायक पुरंदर मिश्रा
CG News: बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा का एक बयान बीजेपी की गले की फांस बनता जा रहा है. दीपावली के अवसर पर बीजेपी विधायक ने बधाई देते हुए नक्सलियों को भाई बता दिया. प्रदेश कांग्रेस इस मुद्दे पर हमलावर नजर आ रही है. पुरंदर मिश्रा के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. इसके बाद बयानबाजी तेज हो गई है.
कांग्रेस ने जारी की क्लिप
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो जारी किया है. चार सेकंड के इस वीडियो में रायपुर नॉर्थ से बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा कह रहे हैं कि नक्सली भाइयों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. इस वीडियो के साथ लिखा- नक्सली भाजपाई भाई-भाई. अब इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया.
‘मानसिक संतुलन बिगड़ गया है’
पुरंदर मिश्रा के इस बयान के बाद कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी विधायक की दिमागी स्थिति ठीक नहीं है. उनका बयान निंदनीय और आपत्तिजनक है. बीजेपी को सफाई देनी चाहिए कि पुरंदर मिश्रा का बयान भाजपा है क्या? उन्होंने आगे कहा कि नक्सली विकास के विरोधी है. उन्होंने सैंकड़ों लोगों की निर्मम हत्या की है. कांग्रेस के सीनियर नेताओं और भीमा मंडावी की हत्या भी नक्सलियों ने की है.
ये भी पढ़ें: CG News: दुर्ग और जांजगीर-चांपा में पटाखे के विवाद पर दो हत्याएं, दिवाली की रात मातम में बदली
बीजेपी विधायक ने क्या कहा?
बीजेपी नेता पुरंदर मिश्रा का अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी विधायक ने कहा था कि नक्सलियोंल भाइयों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, उम्मीद है कि वे भी मुख्यधारा से एक दिन जुड़ेगे. हालांकि, पहले भी पुरंदर मिश्रा अपने बायनों के कारण फंस चुके हैं.