खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर BJP ने बोला हमला, कॉर्टून जारी कर कहा- ‘नेताओं का घोटाला करके मन नहीं भरा है, अब…’

CG Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. उनके दौरे को लेकर BJP ने निशाना साधा है. BJP ने एक कॉर्टून भी जारी किया है.
cg_politics

खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे पर BJP ने बोला हमला

CG Politics: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में उन्होंने ‘किसान-जवान-संविधान जनसभा’ को संबोधित किया. इसके सभा के बाद खड़गे ने राजीव भवन में उन्होंने दो महत्वपूर्ण बैठक ली. पहली बैठक पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की हुई और दूसरी प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की थी. मल्लिकार्जुन खड़गे के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर BJP ने हमला बोला है.

कांग्रेस की पोस्ट को किया रिपोस्ट

BJP छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर INC छत्तीसगढ़ की एक पोस्ट को रिपोस्ट किया. इस पोस्ट में कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे के स्वागत की तस्वीरें शेयर की थीं. साथ ही लिखा था- ‘माता कौशल्या की जन्मभूमि, भांचा राम के ननिहाल- छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर, किसान, जवान और संविधान की आवाज को नेतृत्व देने वाले AICC राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे.’ इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए BJP ने X पर लिखा- ‘माता कौशल्या की जन्मभूमि, भांचा राम के ननिहाल में एक बार अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से जरा “जय श्रीराम” बोलवा कर तो दिखाओ…’

BJP ने शेयर किया कार्टून

इसके अलावा BJP ने एक कॉर्टून भी शेयर किया है. इस कार्टून को शेयर करते हुए लिखा- ‘घोटालेबाज कांग्रेस और उसके नेताओं का घोटाला करके मन नहीं भरा है, अब पार्टी फंड में भी घोटाला करने में लगे हैं.’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में कांग्रेस नेताओं को नसीहत दी है. उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने और साथ में मिलकर काम करने की नसीहत कांग्रेस अध्यक्ष ने दी है.

ये भी पढ़ें- तालियों से बघेल का स्वागत, TS जिंदाबाद के नारे भी, कार्यकर्ताओं की हरकतों से चिड़चिड़ाए नेता प्रतिपक्ष…रायपुर की कांग्रेस की सभा में क्या-क्या हुआ?

ज़रूर पढ़ें