BJP की VB जी-राम-जी जनजागरण अभियान की कार्यशाला संपन्न, अरुण सिंह बोले- गांवों के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना

CG News: BJP के प्रदेश कार्यालय में विकसित भारत जी-राम-जी जनजागरण अभियान को लेकर प्रदेशस्तरीय कार्यशाला आहूत की गई. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यशाला को संबोधित किया.
Raipur

BJP की VB जी-राम-जी जनजागरण अभियान की कार्यशाला संपन्न

CG News: BJP के प्रदेश कार्यालय में विकसित भारत जी-राम-जी जनजागरण अभियान को लेकर प्रदेशस्तरीय कार्यशाला आहूत की गई. राज्यसभा सांसद एवं भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्यशाला को संबोधित किया. प्रेजेंटेशन के माध्यम से वीबी-जी राम जी पर विस्तार से चर्चा करते हुए शू सिंह ने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2025 लाया गया है, जो देश के गांवों को विकसित बनाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा. यह अधिनियम किसानों, मजदूरों और गरीबों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता का प्रमाण है.

भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री सिंह ने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम मनरेगा योजना का उन्नत और अधिक प्रभावी रूप है और कई मायनों में इससे बेहतर है. मनरेगा में जहां 100 दिनों का रोजगार मिलता था, वहीं अब इस अधिनियम के तहत ग्रामीण परिवारों को 125 दिनों के सुनिश्चित रोजगार की कानूनी गारंटी मिलेगी. मजदूरी भुगतान अब सात दिनों के भीतर किया जाएगा. इससे मजदूरों को न्याय मिलेगा और भुगतान में देरी जैसी पुरानी समस्याओं का समाधान होगा. खेती-किसानी के कार्यों को सुरक्षित रखने के लिए बुआई और कटाई के समय 60 दिनों तक कार्य रोके जा सकेंगे, ताकि किसानों को पर्याप्त मजदूर उपलब्ध हों और कृषि गतिविधियाँ प्रभावित न हों। सिंह ने कहा कि विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम के अंतर्गत चार प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा – जल सुरक्षा, ग्रामीण अधोसंरचना, आपदा सुरक्षा और आजीविका संवर्धन। इस अधिनियम के माध्यम से कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन और कौशल विकास जैसी गतिविधियों को भी मजबूती मिलेगी.

ग्रामीण क्षेत्र में समुचित रोजगार मिले, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकसित भारत-2047 की संकल्पना को पूरा करने की दिशा में एक अहम कदम होगा. विकसित भारत जी राम जी बिल को लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित करने के लिए PM मोदी एवं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए किरण सिंह देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित रोजगार मिले, इसी संकल्पना को पूरा करने के लिए यह योजना लाई गई है. कांग्रेस शासन काल में मनरेगा के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ और रोजगार के नाम पर लोगों से छलावा किया गया. जिन लोगों ने मनरेगा में काम किया, उनका भुगतान भी समय पर नहीं किया गया. किरण सिंह देव ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 125 दिन की रोजगार के साथ ही 7 दिनों में भुगतान की सुविधा की गई है. भारत के समग्र विकास और देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इन योजनाओं का क्रियान्वयन किया है.

अच्छी योजनाएं राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी होती है – अजय जम्वाल

भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना भारत को एक नई पहचान दिलाएगी. इसलिए इस योजना को लेकर हमें जन जागरुकता लानी है. प्रत्येक ग्राम पंचायत में इस योजना के लाभ को हमें बताना है. अच्छी योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाने का कार्य हमें करना है. अच्छी योजनाएं राष्ट्र निर्माण की सीढ़ी होती है जो भ्रष्टाचार रूपी कीड़े को काटने का काम करती है. जम्वाल ने आगामी कार्य योजना पर विस्तार से चर्चा की.

विकसित भारत की शुरुआत विकसित गांव से होगी – रामविचार नेताम

प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत जी-राम-जी अधिनियम 2047 विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए लाया है. कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है. कांग्रेस को इस योजना से इसीलिए पीड़ा हो रही है क्योंकि इस योजना में भगवान राम जी का नाम जुड़ा हुआ है. नेताम ने कहा कि विकसित गांव से विकसित भारत की शुरुआत होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में हर परिवार को रोजगार मिले और उनका विकास हो, इस दिशा में यह योजना मील का पत्थर साबित होगी. कांग्रेस पार्टी ने मनरेगा के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया. लोगों से काम लेने के बाद उनको समय पर भुगतान नहीं किया.

ज़रूर पढ़ें