CG Board Result: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होंगे नतीजे

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लिए जाने वाले 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां अगले सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा.
CG Board Result

फाइल फोटो

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा लिए जाने वाले 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जहां अगले सप्ताह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी होगा.

अगले हफ्ते जारी होंगे 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट

सीजी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल की सचिव पुष्पा साहू ने बताया कि अगले सप्ताह दोनों कक्षाओं का रिजल्ट आएगा. उन्होंने कहा कि परीक्षा की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है.

ये भी पढ़ें- CG News: भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाला में EOW का एक और एक्शन, रायपुर में दशमेश बिल्डर्स के ऑफिस पर मारा छापा

छात्र-छात्राओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

छात्र-छात्राओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बच्चों को किसी प्रकार का तनाव होता तो नंबर पर सलाह ले सकते हैं, जहां करियर काउंसलर छात्रों के सवालों का जवाब देंगे. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 18 00 233 4636 भी जारी किया गया है.

6 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा

छत्तीसगढ़ में मार्च में ही 10वीं-12वीं की परीक्षा हो गई थी. इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में 6 लाख छात्र शामिल हुए थे. परीक्षा हो जाने के बाद इन लाखों छात्रों को परिणामों का इंतजार है. 10वीं की परीक्षा 24 मार्च को और 12वीं की परीक्षा 28 मार्च को खत्म हुई थी.

ज़रूर पढ़ें