पापा की मदद करने अखबार बांटते हैं अखिल सेन, पढ़ें CG 12वीं बोर्ड टॉपर की सक्सेस स्टोरी
12वीं बोर्ड टॉपर अखिल सेन
CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 7 मई को 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. इस साल कांकेर के अखिल सेन ने 98.20% मार्क्स हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. अखिल अपने पापा की मदद करने के लिए अखबार बांटते हैं. उनके पिता की किराने की दुकान है. पढ़िए अखिल की सक्सेस स्टोरी…
अखिल ने किया पूरे प्रदेश में टॉप
कांकेर जिले के छोटे से गांव धनेलीकन्हार के रहने वाले अखिल सेन ने पूरे प्रदेश में CG 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. कॉमर्स स्ट्रीम के अखिल ने 98.20% मार्क्स हासिल किए हैं. वह भविष्य में CA बनना चाहते हैं.
10वीं बोर्ड में भी टॉप 10 में बनाई थी जगह
अखिल सेन ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में भी प्रदेश के टॉप 10 टॉपर्स के बीच में जगह बनाई थी. उन्होंने CG माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल की थी.
अखबार बांटते हैं अखिल
अखिल के पिता की कांकेर के नजदीक धनेलीकन्हार में किराने की दुकान है. अपने पापा की मदद करने के लिए अखिल सेन सुबह-सुबह अखबार बांटते हैं. अखिल ने बताया कि वह रोजाना 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करते थे.
टॉप करने की ठान ली थी
अखिल सेन ने बताया कि जब क्लास 10th बोर्ड परीक्षा में उन्होंने पूरे प्रदेश में 8वीं रैंक हासिल की थी. तब ही 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने की ठान ली थी.
टॉपर अखिल की मां सेवती सेन ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है. रोजाना की उसकी मेहनत ने आज उसे इस मुकाम तक पहुंचाया है. उनके बेटे की लगन से उन्हें कभी-कभी डर भी लगता था कि कहीं जो उसने ठाना है वो नहीं हुआ तो फिर क्या होगा, लेकिन उसने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि किसी चीज को ठान लिया जाए तो फिर उसे हासिल किया जा सकता है.