CG Board Result: छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, कांकेर के अखिल बने टॉपर, तुरंत ऐसे चेक करें परिणाम

CG Board Result: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जानें कैसे करें चेक-
cg_board_result

CG 12वीं बोर्ड रिजल्ट

CG Board Result 2025: छत्तीसगढ़ के 12वीं बोर्ड छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. CM विष्णु देव साय ने CG 12वीं बोर्ड रिजल्ट की घोषणा की.

CG 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. CM विष्णु देव साय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए रिजल्ट जारी किया. इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 54 हजार 906 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से 1 लाख 94 हजार 906 छात्र पास हुए हैं.

अखिल सेन ने किया टॉप

कांकेर के अखिल सेन ने छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने 98.20% हासिल कर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर MCB जिले की श्रुति मंगतानि हैं, जिन्होंने 97.40% हासिल किए हैं. तीसरे नंबर पर बेमेतरा की वैशाली साहू हैं. उन्होंने 97.20% हासिल किए हैं.

12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार 12वीं बोर्ड परीक्षा में 81.87% छात्र पास हुए हैं. इनमें से 84.67% लड़कियां और 78.07% लड़के पास हुए हैं.

कहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट?

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in या results.nic.in पर जारी होगा.

ये भी पढ़ें- CG Board Result: छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, कांकेर की इशिका बाला बनीं टॉपर, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

कैसे ऑनलाइन चेक करें रिजल्ट

  • 10वीं-12वीं बोर्ड छात्र अपना रिजल्ट छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते हैं.
  • इसके लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.
  • अब होम पेज पर CGBSE Class 10th Result 2025 या CG Board Class 12th Result 2025 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि आदि की डिटेल्स सब्मिट करें.
  • सब्मिट करते ही आपकी स्क्रीन पर बोर्ड रिजल्ट आ जाएगा.

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट चेक करें CG बोर्ड रिजल्ट

ज़रूर पढ़ें