मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच राज्यपाल से मिले MLA अमर अग्रवाल, करीब डेढ़ घंटे तक हुई बातचीत, CM के OSD भी पहुंचे राजभवन

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में थोड़ी देर बाद मंत्रिमंडल विस्तार होने की संभावना है. बिलासपुर विधायक और रमन सरकार में 3 बार के मंत्री रहे अमर अग्रवाराज्यपाल रामेन डेका से मिलने के लिए राजभवन पहुंच गए हैं.
amar_agrawal

विधायक अमर अग्रवाल

CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल तेज होती जा रही है. 18 अगस्त को 3 नए मंत्रियों के शपथ की अटकलों के बीच बिलासपुर से BJP विधायक अमर अग्रवाल राजभवन पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात की. इस दौरान जब उनसे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- ‘ यह मेरा विषय थोड़ी है. वो तो CM का विशेषाधिकार है…’

राज्यपाल से मिले MLA अमर अग्रवाल

बिलासपुर MLA और रमन सरकार में 3 बार मंत्री रहे अमर अग्रवाल 18 अगस्त की शाम करीब 5.30 बजे राज्यपाल रामेन डेका से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे. इस दौरान दोनों के बीच 1 घंटे 20 मिनट तक बातचीत हुई.

CM के OSD भी राजभवन पहुंचे

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों और विधायक अमर अग्रवाल की राज्यपाल से मुलाकात के बीच CM विष्णु देव साय के OSD उमेश अग्रवाल भी राजभवन पहुंचे.

कौन है अमर अग्रवाल?

BJP MLA अमर अग्रवाल बिलासपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह छत्तीसगढ़ गठन के बाद लगातार रमन सरकार के तीनों कार्यकाल में 3 बार मंत्री रहे हैं. 2018 विधानसभा चुनाव में अमर अग्रवाल हार गए थे. इसके बाद 2023 विधानसभा चुनाव में एक बार फिर जीत हासिल की और विधायक बने. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र पांडे को 28959 वोटों से शिकस्त दी थी. 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने BJP प्रत्याशी अमर अग्रवाल को हराया था.

ये भी पढ़ें- ‘कलियुग का कंस मामा’ चॉकलेट देने के बहाने ले गया, चाकू से किया हमला, 13 साल के मासूम ने मरने का नाटक कर बचाई अपनी जान

क्या आज होगा साय कैबिनेट विस्तार?

बता दें कि 18 अगस्त की शाम 4 बजे के बाद 3 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की जानकारी सामने आ रही है. माना जा रहा है कि आज साय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. दरअसल, CM विष्णु देव साय सुबह से दुर्ग दौरे पर थे. वहां से लौटने के बाद शाम को उनके कार्यक्रम को आरक्षित रखा गया है. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी सोमवार रात को दिल्ली दौरे पर जा रहे है. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके दौरे से पहले नए मंत्री शपथ ले सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें