‘आप लोगों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है…’, CM साय ने बताया 20 अगस्त की सुबह कितने बजे होगा कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ कैबिनेट विस्तार की तारीख और समय तय
CG Cabinet Expansion: छत्तीसगढ़ में आखिरकार लंबे समय के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. 20 अगस्त को राजभवन में 3 नए मंत्री शपथ लेंगे. कैबिनेट विस्तार की सियासी हलचल के बीच CM विष्णु देव साय ने बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने कहा कि इंतजार खत्म हो गया है.
मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख और समय तय
कैबिनेट विस्तार के सवाल का जवाब देते हुए CM विष्णु देव साय ने कहा- ”आप लोगों के इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है.’ वहीं, राजभवन में भी नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक 20 अगस्त को सुबह 10 बजे से 11 बजे के बीच प्रदेश के 3 नए मंत्री शपथ लेने वाले हैं.
3 नए मंत्रियों के नाम तय
मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश को 3 नए मंत्री मिलने वाले हैं. तीनों नए मंत्रियों के नाम भी तय हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल प्रदेश के नए मंत्री बनने वाले हैं.
शपथ ग्रहण की अधिसूचना जारी
मंत्रिमंडल विस्तार के शपथ ग्रहण समारोह की अधिसूचना जारी हो गई है. सभी विधायकों को 20 अगस्त को आयोजिन शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए आमंत्रण दिया गया है. 10.30 बजे राजभवन में सभी को आमंत्रित किया गया है.

राजभवन में सजावट शुरू
नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजभवन में तैयारियां और सजावट शुरू हो गई है. फूलों से छत्तीसगढ़ मंडपम को सजाने के लिए भारी मात्रा में फूल और मालाएं ई-रिक्शा में लोड होकर राजभवन पहुंचे हैं.
ये तीन नए विधायक लेंगे शपथ
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में 3 नए मंत्री शपथ लेने वाले हैं. नए मंत्री पद के लिए रेस में कई नाम आगे हैं. इनमें आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल और दुर्ग से विधायक गजेंद्र यादव का नाम तय माना जा रहा है.
हरियाणा फॉर्मूले पर होगा कैबिनेट विस्तार
छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू होगा. दरअसल, हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में फिलहाल CM विष्णु देव साय समेत कुल 11 मंत्री हैं और 2 पद खाली हैं. अब यहां 3 नए मंत्रियों के शपथ लेने से हरियाणा की तरह CM समेत 14 मंत्री हो जाएंगे.