क्या है ‘हरियाणा मॉडल’ जो छत्तीसगढ़ में हुआ लागू? पहली बार कैबिनेट में शामिल हुए 14 मंत्री
CG Cabinet Expansion: आज छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. 3 नए मंत्रियों गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव को राजभवन में राज्यपाल रमेन डेका ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. वहीं छत्तीसगढ़ में ‘हरियाणा मॉडल’ लागू हो गया है. जिससे अब साय कैबिनेट में CM समेत कुल 14 मंत्री हो गए हैं.
पहली बार कैबिनेट में शामिल हुए 14 मंत्री
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ कुल 11 मंत्री थे. आज के शपथ ग्रहण के बाद अब छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में कुल 14 मंत्री हो गए हैं. यह राज्य की राजनीति के इतिहास में पहली बार है, जब कुल 14 मंत्रियों का मंत्रिमंडल बना है.
छत्तीसगढ़ में हरियाणा फार्मूला लागू
छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल विस्तार में हरियाणा फॉर्मूला लागू किया गया है. हरियाणा में भी छत्तीसगढ़ की तरह कुल 90 विधानसभा सीट हैं. जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ 13 मंत्रियों ने शपथ ली. यानी मंत्रिमंडल में CM नायब सिंह सैनी समेत कुल 14 मंत्री हैं. अब इसी तरह छत्तीसगढ़ की राजनीति के इतिहास में पहली बार है, 14 मंत्रियों का मंत्रिमंडल बना है.
ये भी पढ़े- CG Cabinet Expansion: पहली बार के 8 विधायक, 6 को अनुभव… जानें अब कितना ‘ताकतवर’ हो गया CM साय का मंत्रिमंडल
गजेंद्र, राजेश और खुशवंत साहेब बने कैबिनेट मंत्री
लंबे इंतजार के बाद 20 अगस्त को साय कैबिनेट में 3 नए मंत्री शामिल हो गए हैं. आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब, दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव और अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल प्रदेश के नए मंत्री बन गए हैं.
पुराने मंत्रियों की कुर्सी बची
3 नए मंत्रियों के शपथ के बाद ये तय हो गया कि मौजूदा मंत्रियों के विभाग या पद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि वर्तमान टीम से किसी को बाहर नहीं गया है. हालांकि पिछले कुछ समय से राजनीतिक गलियारों में लक्ष्मी राजवाड़े, दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा को लेकर अटकलें चल रही थीं, लेकिन अब पुराने मंत्रियों की कुर्सी बच गई है.