CM विष्णुदेव साय ने पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से की मुलाकात, बोले- यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण

Vishnu Deo Sai Emotional Moment: सीएम विष्णुदेव साय ने पूरे परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात को एक भावुक क्षण बताया.
CM Vishnudev Sai meeting PM Modi with family emotional moment

सीएम विष्णुदेव साय ने पूरे परिवार के साथ पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

PM Modi Vishnu deo Sai Meeting: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूरे परिवार के साथ रविवार (30 नवंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. सीएम के साथ उनकी पत्नी कौशल्या साय और उनके बेटे एवं बेटी मौजूद रहे. इस मुलाकात को सीएम ने भावुक क्षण बताया.

पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है. अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह अविस्मरणीय है.

उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ उनके सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, यह हमारे लिए भावुक कर देने वाला क्षण था. इस गरिमामय और आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम DGP-IG कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में शामिल हुए

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (Indian Institute Of Management) रायपुर में DGP-IG कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस कॉन्फ्रेंस का रविवार को आखिरी दिन था. इस कॉन्फ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. अलग-अलग राज्यों से आए डीजीपी और आईजी, खुफिया एजेंसी और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को प्रधानमंत्री ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Naxal Surrender: दंतेवाड़ा में मेगा सरेंडर, ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्यधारा में शामिल हुए 37 नक्सली

कॉन्फ्रेंस के तीसरे दिन पीएम मोदी ने विशिष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया. इसके साथ ही डेलीगेट्स, अवार्डीस और इनवाइटीज से मुलाकात की. पीएम मोदी केंद्रीय और नवोदय विद्यालय के छात्रों से नवा रायपुर स्थित एम-1 निवास में मुलाकात करेंगे. बच्चों से पढ़ाई के साथ करियर को लेकर चर्चा करेंगे. इसके बाद पीएम दिल्ली रवाना होंगे.

ज़रूर पढ़ें