CG News: छुट्टियां ही छुट्टियां… साल 2026 के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का कैलेंडर जारी, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ सरकार ने 2026 के लिए अवकाश जारी की
Chhattisgarh Holidays 2026: छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2026 के लिए सरकारी छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है. आने वाला नया साल सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टियां ही छुट्टियां लेकर आया है. इस कैलेंडर में 16 सार्वजनिक अवकाश, 23 सामान्य अवकाश और 56 ऐच्छिक अवकाश शामिल हैं. देखें लिस्ट-
साल 2026 में इतने मिलेंगे अवकाश
छत्तीसगढ़ राजपत्र के मुताबिक साल 2026 के लिए राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों और कर्मचारियों के लिए 16 सार्वजनिक आवकाश दिए गए हैं. वहीं, इनमें दो दिनों में रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित किया गया है. इसके अलावा 23 समान्य अवकाश और कर्मचारियों के लिए 56 ऐच्छिक अवकाश का भी ऐलान किया गया है. बता दें कि प्रत्येक कर्मचारी सिर्फ तीन ऐच्छिक अवकाश ही ले सकते हैं.

इस साल 100 से अधिक छुट्टियां मिलेंगी
आने वाले साल 2026 में दीपावली और महाशिवरात्रि जैसे बड़े त्योहार रविवार को ही हैं, जिसके चलते कर्मचारियों को अलग से छुट्टी का लाभ नहीं मिल सकेगा. इस साल फाइव डे वर्किंग सिस्टम के चलते शनिवार और रविवार की छुट्टी को मिलाकर कर्मचारियों को 100 से अधिक छुट्टियां मिलेंगी.
ये भी पढ़ें-CG News: एक ही ट्रैक पर आई 3 ट्रेनें…वायरल Video पर रेलवे ने कहा- ये सामान्य प्रक्रिया
सार्वजनिक अवकाश की लिस्ट
1- 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस
2- 4 मार्च, होली
3- 21 मार्च, ईद
4- 31 मार्च- महावीर जयंती
5- 1 अप्रैल- बैंकों की वार्षिक लेखाबंदी
6- 3 अप्रैल- गुड फ्राइडे
7- 1 मई- बुद्ध पूर्णिमा
8- 27 मई- बकरीद
9- 26 जून-मोहर्रम
10- 15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस
11- 26 अगस्त- ईद-ए-मिलाद
12- 4 सितंबर- जन्माष्टमी
13- 2 अक्टूबर- गांधी जयंती
14- 20 अक्टूबर- दशहरा
15- 24 नवंबर-गुरु नानक जयंती
16- 25 दिसंबर- क्रिसमस
ये भी पढ़ें- कटरीना कैफ-विक्की कौशल के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को दिया जन्म
बता दें कि साल 2026 में दिवाली 8 नवंबर, रविवार के दिन है. ऐसे में इस दिन अलग से छुट्टी को मेंशन किया गया है. इसके अलावा महाशिवरात्री, भक्त माता कर्मा जयंती, विश्व आदिवासी दिवस और छठ पूजा भी रविवार को ही है.


