छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर… रायगढ़ में घरों में भरा पानी,कहीं बढ़ी लोगों की मुसीबत तो कहीं हो रही गड्ढों की पूजा

CG News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. रायगढ़ शहर में लगातार दो दिनों से बारिश होने के कारण घरों में पानी पर भर गया है. इसके अलावा कोरबा, जांजगर चांपा, अंबिकापुर समेत कई जिलों में भी तेज बारिश से लोग परेशान हैं.
cg_rainfall

छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर

CG News: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में बारिश अब कहर बनकर बरस रही है. रायगढ़ में लगातार दो दिन से बारिश हो रही है, जिस कारण कई इलाके में रहने वालों लोगों के घरों में पानी भर गया है. इसके अलावा अंडर ब्रिज और निचले इलाके भी बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं. रायगढ़ के अलावा सक्ती, जांजगीर-चांपा, बलरामपुर, कोरबा, अंबिकापुर समेत कई जिलों में भी बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इसके अलावा कांकेर के पखांजूर इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक सड़क में बने गड्ढे की पूजा करता नजर आ रहा है.

रायगढ़ में घरों में भरा पानी

रायगढ़ शहर में दो दिनों से हो रही बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है. इससे शहर के कई हिस्से में घरों में पानी भर गया है. चांदमारी, इंदिरानगर, चांदनी चौक और रेलवे बांग्लापारा जैसे निचले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. लोगों के घरों में पानी घुसने से उनकी दिक्कतें बढ़ गई हैं. इस बीच शहर की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि नालियों की सफाई नहीं होने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. लगातार हो रही बारिश ने शहर की जल निकासी व्यवस्था को जवाब दे दिया है.

गड्ढे की पूजा का वीडियो वायरल

कांकेर जिले में भी बारिश के दिनों में सड़कों की असलियत सामने आने लगी है. इस बीच पखांजूर इलाके से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक सड़क में बने गड्ढे की पूजा करता नजर आ रहा है. साथ ही विभाग की जमकर आलोचना करते हुए उन्हें सद्बुद्धि देने की प्राथना कर रहा है. बता दें कि पखांजूर नगर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों की सड़कों का हाल बुरा है. सड़क पर बने गड्ढे हादसों का कारण बन रहे है.

सक्ती में उफान पर नदी-नाले

सक्ती जिले में लगातार हो रही बारिश से छपोरा, मालखरौदा, चंद्रपुर और डभरा से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग-सपनाई नाला उफान पर है. लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि मौके पर किसी भी तरह की बैरिकेडिंग नहीं की गई है.

जशपुर में 24 घंटे से लगातार बारिश

जशपुर जिले के कई इलाकों में भी 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है. पत्थलगांव क्षेत्र मूसलाधार बारिश होने से नदी-नाले उफान पर हैं. बहनाटांगर से पत्थलगांव जाने वाली सड़क के निर्माणाधीन पुलिया का डायवर्जन बह गया है. इस वजह से कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. लोग कई किलोमीटर घूमकर विकासखण्ड मुख्यालय पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CG Coal Scam: सूर्यकांत तिवारी और सौम्या चौरसिया की संपत्ति कुर्की को कोर्ट में चुनौती, फैसला सुरक्षित

इन जिलों में लोगों की बढ़ी परेशानी

जांजगीर-चांपा जिले में 48 घंटे से गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जगह आंधी-तूफान की वजह से पेड़-पौधे टूटे गए हैं. इससे आवागमन भी प्रभावित हुआ है. वहीं, नदी-नाले भी उफान पर हैं. नदियां खतरे के निशान को पार कर गई हैं और आने-जाने वाले रपटों के उपर पानी बह रहा है. अंबिकापुर में बारिश का कहर देखने को मिला है. ग्राम भालूकछार में खेत की जुताई कर नदी पार कर रहा ट्रैक्टर नदी में फंस गया. यहां घंटों की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को नदी से बाहर निकाला. कोरबा में भी भारी बारिश के बाद लोगों को उमस से राहत मिली है. किसानों के चेहरे खिल आए हैं क्योंकि समय पर तेज बारिश होने से धान की फसल तय समय में हो सकेगी.

इन जिलों में रेड अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है और लगातार कई जिलों में बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में आज सुबह से हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. उत्तरी छत्तीसगढ़ के 8 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मध्य और दक्षिण के 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. इसके साथ ही उत्तरी छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा के साथ ही बिजली गिरने की आशंका बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें- क्या है साहीवाल गाय देने की योजना, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ में मचा है सियासी घमासान?

ज़रूर पढ़ें