CG Holiday Calendar: स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले… अक्टूबर में 15 दिन की छुट्टी घोषित, जानें दशहरा-दिवाली पर छुट्टियों की तारीख

CG Holiday Calendar: छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों की बल्ले-बल्ले हो गई है. स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों का कलेंडर जारी कर दिया गया है. जानिए दशहरा-दिवाली पर छुट्टियों की तारीख.
school

फाइल इमेज

CG Holiday Calendar: छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अक्टूबर में 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे. स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का कलैंडर जारी कर दिया है, जिसमें दशहरा-दिवाली पर छुट्टियों की तारीख के साथ-साथ ठंडी और गर्मी की छुट्टियों की तारीख भी बता दी गई है. जानिए दशहरा की छुट्टियां कब से शुरू हो रही हैं. साथ ही दीवाली पर कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे.

कब से शुरू हो रही दशहरा की छुट्टी?

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दशहार की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. इस साल दशहरा की छुट्टियां 29 सितंबर से शुरू हो रही हैं, जो 4 अक्टूबर तक रहेंगी. यानी दशहरा का पर्व मनाने के लिए छात्रों को 6 दिन की छुट्टी मिलेगी. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.

दिवाली की छुट्टी

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक दिवाली की छुट्टियां 20 अक्टूबर से शुरू होंगी, जो 25 अक्टूबर तक रहेंगी. यानी दिवाली के लिए भी छात्रों को 6 दिन की छुट्टी मिलेगी.

अक्टूबर में 15 दिन की छुट्टी

अक्टूबर का महीना छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों के लिए बड़ी छुट्टियां लेकर आया है. अक्टूबर में 15 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इनमें दशहरा और दिवाली की छुट्टियां शामिल हैं. इसके साथ-साथ महर्षि वाल्मिकी जयंती (7 अक्टूबर) और 4 रविवार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ को क्यों कहते हैं खनिज की राजधानी? एक नहीं, दो नहीं… 10 से ज्यादा पाए जाते हैं मिनरल्स

जानें ठंडियों और गर्मी की छुट्टी की तारीख

स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में ठंडी और गर्मी की छुट्टियों की भी तारीख का ऐलान कर दिया गया है. स्कूली छात्रों के लिए 22 से 27 दिसंबर तक शीतकालीन या ठंडियों की छुट्टी मिलेगी. वहीं, 1 मई से 15 जून तक कुल 46 दिनों की गर्मियों की छुट्टी रहेगी.

ये भी पढ़ें- हिड़मा को भर्ती करने वाला नक्सली मारा गया! कौन थे CC मेंबर कोसा और विकल्प, जो मुठभेड़ में हुए ढेर? 1-1 करोड़ का था इनाम

ज़रूर पढ़ें