CG IAS: छत्तीसगढ़ को मिले 3 नए IAS अफसर, जल्द संभालेंगे कामकाज, देखें लिस्ट

CG IAS: छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अधिकारी मिले हैं. IAS अधिकारी गोकुल आरके, यशवंथ कुमार और इशांत जायसवाल अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे.
ias

कॉन्सेप्ट इमेज

CG IAS News: छत्तीसगढ़ में IAS अधिकारियों की संख्या बढ़ गई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 के सफल उम्मीदवारों को कैडर अलॉट कर दिए गए हैं. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अधिकारी मिल गए हैं. तीन अधिकारी जल्द ही अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

छत्तीसगढ़ के मिले 3 नए IAS

छत्तीसगढ़ को 3 नए IAS अधिकारी मिले हैं, जिसमें IAS गोकुल आरके, यशवंथ कुमार और इशांत जायसवाल शामिल हैं. तीनों अधिकारी जल्द प्रदेश में ज्वाइनिंग कर अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी संभालेंगे.

कौन हैं 3 नए IAS अधिकारी?

IAS अधिकारी गोकुल आरके तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वहीं, यशवंथ कुमार तेलंगाना के रहने वाले हैं और ईशांत जायसवाल का गृह राज्य उत्तर प्रदेश है.

अलग-अलग विभागों की मिलेगी जिम्मेदारी

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ को इस बार मिले तीनों नए IAS अधिकारियों को शहरी और ग्रामीण प्रशासन में अनुभव प्राप्ति के लिए अलग-अलग विभागों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. उन्हें अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.

छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल को मिला झारखंड कैडर

UPSC 2024 परीक्षा में IAS के सिलेक्ट हुईं छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल को भी कैडर अलॉट हो गया है. 65वीं रैंक हासिल करने वाली पूर्वा अग्रवाल को झारखंड कैडर मिला है. रायपुर की रहने वाली IAS अफसर पूर्वा अग्रवाल ने 30 लाख के पैकेज वाली नौकरी छोड़कर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी.

ये भी पढ़ें- CM साय और विजय शर्मा के सामने सरेंडर करेगा 1 करोड़ का इनामी नक्सली रामदेर, साथ में 11 साथी भी डालेंगे हथियार

छत्तीसगढ़ की पूर्वा अग्रवाल के अलावा IAS हर्षिता गोयल और शाह मार्गी चिराग को गुजरात कैडर मिला है. वहीं, डोंगरे अर्चित पराग को कर्नाटक और आकाश गर्ग को AGMUT कैडर मिला है. आयुषी बंसल को मध्य प्रदेश और राजकृष्ण झा को बिहार कैडर मिला है. कोमल पुनिया, आदित्य विक्रम अग्रवाल और मयंक त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है.

ज़रूर पढ़ें