CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ में तीन IPS अधिकारियों का तबादला, कांकेर उपद्रव के बाद एसपी का ट्रांसफर

गरियाबंद एसपी आईपीएस निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
CG IPS Transfer

प्रतीकात्मक तस्वीर

CG IPS Transfer: छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए गरियाबंद और कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. गृह (पुलिस) विभाग की ओर से आदेश जारी कर यह सूचना दी गई है. माना जा रहा है कि कानून-व्यवस्था को लेकर उठे सवालों के बीच राज्य सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है.

कांकेर में हाल ही में आमबेड़ा क्षेत्र में हुई हिंसक घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए थे. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना रहा और पुलिस व्यवस्था को लेकर भी आलोचना हुई. कांकेर एसपी के तबादले को इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है. जारी आदेश के अनुसार कांकेर की एसपी आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को पुलिस उप महानिरीक्षक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल उत्तरी रेंज सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें: CG Liquor scam: EOW ने चैतन्य बघेल के खिलाफ पेश किया 3800 पन्नों का चालान, 200 करोड़ से ज्यादा मिलने का खुलासा

IPS निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर की कमान

गरियाबंद एसपी आईपीएस निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा पर्यटन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत आईपीएस वेदव्रत सिरमौर को सेवाएं वापस लेते हुए गरियाबंद का एसपी बनाया गया है.

कांकेर में क्या हुआ था?

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा काफी समय से चर्चा में रहा है, लेकिन हालिया कांकेर विवाद के बाद यह मामला फिर सुर्खियों में आ गया. कांकेर में धर्मांतरित शख्स के शव दफनाने को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि इसका असर न सिर्फ कांकेर बल्कि पूरे राज्य में देखने को मिला. कांकेर में दो समुदाय आमने-सामने आ गए और हिंसा के बाद हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके बाद हिंदू संगठनों ने कांकेर जिला एसपी को हटाने की मांग तेज कर दी थी.

ज़रूर पढ़ें