CG IT RAID: रायपुर-रायगढ़ में 14 घंटे तक आयकर विभाग की दबिश, स्टील कारोबारियों के ठिकानों से डिजिटल रिकॉर्ड जब्त

CG IT RAID: छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में 4 दिसंबर को IT ने रेड मारी थी. स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर दी गई दबिश 14 घंटे से ज्यादा समय तक चली. इस दौरान टीम ने डिजिटल रिकॉर्ड समेत कई दस्तावेज जब्त किए हैं.
it_raid_in_cg

छत्तीसगढ़ में IT की रेड

CG IT Raid Update: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आयकर विभाग (IT) ने बड़ी कार्रवाई की है. 4 दिसंबर 2025 को IT की टीम ने प्रदेश के स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी थी. रायपुर के सिलतरा और रायगढ़ में एक साथ शुरू हुई यह कार्रवाई 14 घंटे से ज्यादा समय तक जारी रही. इस दौरान अफसरों ने कारोबारियों के ठिकानों से डिजिटल साक्ष्य, दस्तावेज और वित्तीय रिकॉर्ड जब्त किए हैं. साथ ही IT के अफसरों ने कारोबारियों को बयान देने के लिए ऑफिस बुलाया है.

ज़रूर पढ़ें