CG Liquor Scam: सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर ED का कब्जा, कवासी लखमा की 6.15 करोड़ की सम्पत्ति अटैच
सुकमा कांग्रेस मुख्यालय
CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां ED ने सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. वहीं पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की 6 करोड़ 15 लाख की सम्पत्ति को अटैच किया है.
सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर ED का कब्जा
शराब घोटाला मामले में ED ने सुकमा कांग्रेस मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. वहीं ED ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की 6 करोड़ 15 लाख सम्पत्ति को अटैच कर दिया है.
ये भी पढ़ें- नीली बत्ती वाली गाड़ी के बोनट पर बैठ DSP की पत्नी ने काटा केक, Video वायरल होते ही मचा बवाल
ED के पास ताकत है, तो BJP कार्यालय की करें जांच – मलकीत सिंह
वहीं ED की कार्रवाई पर कांग्रेसी नेता मलकीत सिंह गैदू ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में मेल के द्वारा ED का पत्र आया. जिससे हमें पता चला कि सुकमा कांग्रेस कार्यालय को सीज किया गया है. ऐसी कार्रवाई कर ED कांग्रेसियों को ललकार रही है, अगर ED के पास ताकत है तो बीजेपी कार्यालय की जांच करे.
जेल में कवासी लखमा
शराब घोटाला मामले में ED ने 15 जनवरी को पूर्व मंत्री कवासी लखमा को गिरफ्तार किया था. तब से कवासी लखमा जेल में हैं. अब ACB और EOW की टीम इस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है.
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए काे शरब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है. ED ने इस घोटालेम में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया.
ये भी पढ़ें- तलाक, तलाक, तलाक…दहेज में बाइक नहीं मिली तो पत्नी के साथ की मारपीट, घर से निकाला बाहर
आरोप हैं कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ. इस बात की जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी. घोटाला के दौरान कमीशन का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई अब भी जारी है.