CG Liquor scam: EOW ने चैतन्य बघेल के खिलाफ पेश किया 3800 पन्नों का चालान, 200 करोड़ से ज्यादा मिलने का खुलासा

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ EOW ने रायपुर के विशेष कोर्ट में 3800 पन्नो का 8वां पूरक चालान पेश किया है. इस चालान में चैतन्य को 200 से 250 करोड़ रूपये मिलने का खुलासा हुआ.
chaitanya_baghel_ed

चैतन्य बघेल

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ EOW ने रायपुर के विशेष कोर्ट में 3800 पन्नो का 8वां पूरक चालान पेश किया है. इस चालान में चैतन्य को 200 से 250 करोड़ रूपये मिलने का खुलासा हुआ. EOW को सौम्या, अरुणपति, अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर की व्हाट्सऐप चैट से इसकी जानकारी मिली.

चैतन्य बघेल के खिलाफ ​चार्जशीट, हुए कई खुलासे

EOW द्वारा पेश चार्जशीट में सनसनीखेज खुलासे ​जांच एजेंसी ने कोर्ट को सौंपे दस्तावेजों में चैतन्य बघेल की संलिप्तता को लेकर कई गंभीर दावे किए हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि शराब घोटाले के माध्यम से चैतन्य बघेल को 200 से 250 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे.

EOW का मानना है कि सिंडिकेट के माध्यम से अवैध उगाही की गई राशि का एक बड़ा हिस्सा सीधे तौर पर उनसे जुड़ा था. ​शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केंद्रीय एजेंसियां लगातार शिकंजा कस रही हैं. इसी कड़ी में पिछले सप्ताह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दो और हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां की है.

ये भी पढ़ें- CG News: 51 फीट ऊंचा शिखर, 15 करोड़ रुपए की लागत… गरियाबंद में बनने जा रहा भव्य इस्कॉन मंदिर

शराब घोटाले में आरोपी हैं चैतन्य

छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ईडी ने 15 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ विशेष कोर्ट में 5000 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट पेश की थी. इस चालान में ED ने चैतन्य बघेल के कथित कारनामों का विस्तृत विवरण दिया है. दूसरी तरफ, चैतन्य की गिरफ्तारी को भूपेश बघेल बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताते रहे हैं. उनका कहना है कि जानबूझकर उनके बेटे को शराब घोटाला में फंसाया जा रहा है.

ज़रूर पढ़ें