CG Liquor Scam: सौम्या चौरसिया की बढ़ी मुश्किलें, ED के बाद अब EOW को मिली रिमांड, 14 दिनों तक होगी पूछताछ

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाल में फंसी निलंबित IAS सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ED के बाद अब EOW को सौम्या चौरसिया की 14 दिनों की रिमांड सौंप दी गई है.
Soumya Chaurasia has been arrested by the ED. (File Photo)

सौम्या चौरसिया (फाइल फोटो)

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एसीबी कोर्ट ने आरोपी सौम्या चौरसिया को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. अब सौम्या चौरसिया 30 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगी. प्रोडक्शन वारंट लगाकर EOW ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था और कस्टोडियल रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के बाद आज कोर्ट में पेश किया. यहां से सौम्या चौरसिया को 14 दिनों के की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.

क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला?

शराब घोटाला छत्तीसगढ़ सरकार की आबकारी व्यवस्था से जुड़ा एक बड़ा भ्रष्टाचार मामला है. आरोप है कि शराब की खरीद, वितरण और बिक्री की पूरी प्रक्रिया में एक संगठित सिंडिकेट काम कर रहा था. इस सिंडिकेट के जरिए सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया गया और अवैध रूप से करोड़ों रुपए की कमाई की गई. आरोप है कि सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग कर तय कीमत से ज्यादा दामों पर शराब बिकवाई गई और कमीशन का खेल चल रहा था.

सौम्या चौरसिया पर क्या आरोप हैं?

जांच एजेंसियों के अनुसार सौम्या चौरसिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव और पद का दुरुपयोग करते हुए शराब सिंडिकेट को संरक्षण दिया. उन पर यह भी आरोप है कि शराब कारोबार से जुड़े फैसलों में उनकी भूमिका रही और अवैध लेन-देन से जुड़ी रकम तक उनकी पहुंच थी. जांच में यह सामने आया है कि शराब घोटाले से जुड़े कुछ अहम लोगों से उनका सीधा संपर्क था.

ये भी पढ़ें- CG News: गरियाबंद अश्लील डांस मामले में विस्तार न्यूज की खबर का असर, जांच रिपोर्ट के बाद SDM तुलसी दास सस्पेंड

ईडी और ईओडब्ल्यू का कहना है कि सौम्या चौरसिया से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं और आगे भी जांच जारी है. इस मामले में पहले ही कई बड़े अधिकारियों और कारोबारियों पर कार्रवाई हो चुकी है.

ज़रूर पढ़ें