CG Liquor Scam: सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग, शराब घोटाले में 115 करोड़ मिलने का आरोप

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS सौम्या चौरसिया के लिए 14 दिनों की न्यायिक रिमांड की मांग की गई है.
Soumya Chaurasia has been arrested by the ED. (File Photo)

सौम्या चौरसिया (फाइल फोटो)

CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ में 3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. ED की टीम ने पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया है. आज सौम्या चौरसिया को विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग की गई है.

सौम्या चौरसिया के लिए 14 दिनों की रिमांड की मांग

निलंबित IAS सौम्या चौरसिया को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. इस गिरफ्तारी के बाद ED को उनकी तीन दिनों की रिमांड दी गई थी. आज रिमांड खत्म होने के बाद सौम्या चौरसिया की ED की विशेष कोर्ट में पेशी की गई, जहां 14 दिनों की न्यायिक रिमांड की मांग की गई है. दो दिनों से लगातार सौम्या चौरसिया से पूछताछ की जा रही है.

सौम्या चौरसिया को 115 करोड़ मिलने का आरोप

शराब घाटोला मामले में ED की जांच में सौम्या चौरसिया को लगभग 115.5 करोड़ रुपए मिलने के आरोप लगे हैं. इसके अलावा जांच के दौरान मिले डिजिटल रिकॉर्ड, जब्त सामग्री और लिखित बयानों के रूप में इकट्ठा किए गए सबूतों में सामने आया है कि सौम्या चौरसिया शराब सिंडिकेट में सक्रिय भूमिका थी.

रिटायर्ड IAS निरंजन दास की भी गिरफ्तारी

3200 करोड़ के शराब घोटाला मामले में ED ने एक और बड़ा एक्शन लिया है. सौम्या चौरसिया के बाद रिटायर्ड IAS निरंजन दास की भी गिरफ्तारी की गई है. वह पहले से जेल में बंद हैं. EOW ने उन्हें गिरफ्तार किया था. अब ED की टीम निरंजन दास से पूछताछ करेगी.

ये भी पढ़ें- Naxal Surrender: आखिरी सांसें गिन रहा ‘लाल आतंक’, तेलंगाना में 41 नक्सलियों का सरेंडर, आत्मसमर्पण करने वालों में छत्तीसगढ़ के 39 नक्सली

3200 करोड़ का शराब घोटाला

बता दें कि प्रदेश में 3200 करोड़ रुपए का शराब घोटाले में जांच जारी है. आरोप है कि 2018 से 2023 के बीच जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी और CM भूपेश बघेल थे तब प्रदेश में करीब 3200 करोड़ से अधिक का शराब घोटाला हुआ. इसे लेकर EOW ने चार्जशीट में जानकारी देते हुए बताया कि इस घोटाले के पैसे से 11 आरोपी अधिकारियों ने अपने रिश्तेदारों के नाम करोड़ों रुपए की जमीन और दौलत खरीदी है. सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक EOW के मुताबिक पूरे शराब घोटाले में करीब 61 लाख अवैध पेटी शराब बिकवाकर 2174 करोड़ रुपए की चपत लगाई गई थी, लेकिन जब इन अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की गई तो पता चला कि यह घोटाला 2174 करोड़ नहीं बल्कि 3200 करोड़ रुपए से अधिक का है.

ज़रूर पढ़ें