CG Local Body Election: लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस में कलह, कई नेताओं ने छोड़ी पार्टी, तो कही बैज का फूंका पुतला
कांग्रेस नेताओ का इस्तीफा
CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है. इसके बाद फिर कांग्रेस में कलह सामने आई है. टिकट नहीं मिलने पर मेयर-पार्षद के दावेदार बागी होने लगे हैं. कई जगहों पर नेताओं ने इस्तीफे देना शुरू कर दिए तो कही दीपक बैज का पुतला फूंका जा रहा है.
टिकट कटने पर हरदीप होरा ने छोड़ी पार्टी
रायपुर नगर निगम के लिए कांग्रेस ने पार्षदों की सूची जारी कर दी है इस सूची में कई सीटिंग पार्षदों का टिकट काटा गया है. शाहिद हेमू कालाणी वार्ड के पार्षद रहे हरदीप होरा का भी टिकट काटा गया है. टिकट कटने के बाद सोशल मीडिया में हरदीप सिंह होरा ने पोस्ट कर पार्टी छोड़ने की बात कही. विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत में हरदीप सिंह होरा ने बताया कि षड्यंत्र के तहत टिकट काटा गया है. उन्होंने पैसे लेकर टिकट देने की बाद भी कही है.

पूनम पांडे ने दिया इस्तीफा
वहीं कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पूनम पांडे ने पार्टी से इस्तीफा दिया है.पूनम पांडे ने फेसबुक में पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं पूनम पांडे वर्तमान पद महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव के पद से अभी आज से पद मुक्त होते हुए इस्तीफा देती हूं.
मैं पत्रकारिता छोड़कर आज लगातार कांग्रेस पार्टी में कई सालों से महिला कांग्रेस पद में रहते हुए पार्टी के साथ जुड़कर पार्टी के हित में काम करते हुए महिला कांग्रेस में अपनी सक्रियता और सहभागिता दिखाते हुए कार्य करते रही..पर आज जब मेरे साथ पार्टी ने जो वादा खिलाफी की उससे मेरे मन और आत्मसम्मान को बहुत ठेस पहुंची है.

बिलासपुर में दीपक बैज का फूंका था पुतला
वहीं बिलासपुर में महापौर प्रत्याशी ने नाम के ऐलान के बाद कांग्रेस में लगातार बगावती सुर देखने को मिले. कांग्रेस ने प्रमोद नायक को बिलासपुर से मैदान में उतारा तो कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास ने इसका विरोध जताया. और खुद नामांकन भरने की बात कही. वहीं आज कांग्रेस ने 8 वार्ड में अपने उम्मीदवार बदल दिए है. जिसमें बगावत करने वाले कांग्रेसियों पर गाज गिरी है. बता दें कि लिस्ट जारी होने पर कार्यकर्ताओं ने दीपक बैज का पुतला फूंका था.