CG Local Body Election: बीजेपी ने रायपुर के 70 वार्डों के लिए उतारे अपने प्रत्याशी, लिस्ट जारी

CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने राजधानी रायपुर के मेयर प्रत्याशियों के बाद सभी 70 वार्डों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.
CG Nikay Chunav

बीजेपी ने जारी की लिस्ट

CG Local Body Election: छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने राजधानी रायपुर के मेयर प्रत्याशियों के बाद सभी 70 वार्डों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है.

यहां देखें लिस्ट

रायपुर नगर निगमों में अब तक महापौर

  • 2004- सुनील सोनी, भाजपा
  • 2010- किरणमयी नायक, कांग्रेस
  • 2015-16 प्रमोद दुबे, कांग्रेस
  • 2019-20 एजाज ढेबर, कांग्रेस

रायपुर नगर निगम के बारे में एक नजर में जानें

  • रायपुर नगर निगम में 70 वार्ड है.
  • मतदान केंद्र की संख्या 1095 है.
  • पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 15 हजार 301
  • महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 20 हजार 524
  • 254 मतदाता ट्रांसजेंडर भी है.

इस दिन होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय यानी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का चुनाव 11 फरवरी को होगा. वहीं मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा 15 फरवरी 2025 को होगी.

नगरीय निकाय चुनाव के लिए वोटर्स

नगर निगम के लिए सभी 10 निगम में कुल 4474269 मतदाता है. इनमें 22 लाख 525 पुरुष मतदाता, 22 लाख 73 हजार 232 महिला और 512 अन्य मतदाता शामिल है. उपचुनाव के लिए कुल 16181 मतदाता हैं. वहीं, नगरीय निकाय चुनावों के लिए कुल मतदान केंद्र 5970 है. इसमें से 1531 संवेदनशील और 132 अति संवेदनशील मतदान केंद्र है.

ज़रूर पढ़ें