CG News: ‘सब अपने हैं, ये सोचकर काशीनाथ जी ने संघ को आगे बढ़ाया’, मोहन भागवत बोले- उनकी मधुर स्मृतियां हमेशा मेरे मन में हैं

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा, 'काशीनाथ का जगमगाता जीवन समाज को दिशा देता था. वो बिना किसी से अपेक्षा रखे निस्वार्थ भाव से सेवा करते थे.'
The RSS chief released the 'Lokhitkari Kashinath Souvenir'.

RSS प्रमुख ने 'लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका’ का विमोचन किया.

Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. उन्होंने बिलासपुर में काशीनाथ गोरे की स्मृति में प्रकाशित ‘लोकहितकारी काशीनाथ स्मारिका’ का विमोचन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘काशीनाथ जी शरीर से उपस्थित नहीं हैं, उनकी मधुर स्मृतियां मेरे मन में हैं. वो दिखाते नहीं थे लेकिन वे एक दीपक की तरह थे. एक दीए की तरह दूसरों को प्रकाश देते थे.’

‘अपनेपन की सोच के सथ संघ को आगे बढ़ाया’

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा, ‘काशीनाथ का जगमगाता जीवन समाज को दिशा देता था. वो बिना किसी से अपेक्षा रखे निस्वार्थ भाव से सेवा करते थे. सब अपने हैं ये सोचकर उन्होंने सभी को आगे बढ़ाया. साधारण से स्वयंसेवक होते हुए वो शाखा में जाते थे और संपर्क करके संघ को आगे बढ़ाते थे. हिंदू समाज में अपनेपन की फूंक मारकर उन्होंने इसे आगे बढ़ाया. उनके कारण प्रेम बढ़ा. काशीनाथ शुद्ध कर्मठ और अनुशासित थे. उन्होंने हिंदू के उदगम के लिए संघ का उदय किया.’

ये भी पढ़ें: CGPSC की अध्यक्ष बनीं पूर्व IAS रीता शांडिल्य, पहली बार महिला अधिकारी को दी गई जिम्मेदारी

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) के सभागार में आयोजित हुआ. संघ प्रमुख की मौजूदगी को देखते हुए पुलिस के लगभग 300 जवानों की तैनाती रही. कार्यक्रम में काशीनाथ गोरे के सामाजिक और राष्ट्र सेवा से जुड़े योगदानों को याद किया गया. कार्यक्रम में चर्चा की गई कि किस तरह काशीनाथ गोरे ने अपना पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया.

ज़रूर पढ़ें