CG News: साय सरकार के 2 साल, मुख्यमंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, गिनाएंगे उपलब्धियां
सीएम विष्णुदेव साय
CG News: CM विष्णु देव साय आज कवर्धा जिले के दौरे पर रहेंगे. CM साय 10.30 बजे BJP प्रदेश कार्यालय जाएंगे, जहां कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद 12.45 पर रायपुर से कवर्धा रवाना होंगे. जहां CM साय 1:20 बजे नए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के स्थापना कार्यक्रम में शामिल होंगे. 3: 30 बजे कवर्धा से वापस लौटेंगे. फिर शाम 5 बजे CM साय सिविल लाइन न्यू सर्किट हाउस जाएंगे. जहां सरकार के 2 साल पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उपलब्धियों को गिनाएंगे.
साय सरकार के 2 साल पुरे, CM गिनाएंगे उपलब्धियां
साय सरकार के 2 साल पूरे होने पर CM विष्णु देव साय आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और उपलब्धियों को गिनाएंगे. वहीं दो दिन पहले साय सरकार के दो साल पूरे होने पर CM ने कहा था कि निस्संदेह किसी राज्य के लिए दो वर्ष का समय कम होता है, लेकिन इन 2 सालों में हमने जनता के बीच भरोसे की एक मजबूत नींव तैयार की है. विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए दीर्घकालीन सोच, सतत परिश्रम और स्पष्ट रोडमैप की आवश्यकता होती है. इसी दृष्टि से हमारी सरकार ने विजन डॉक्यूमेंट और नई औद्योगिक नीति के माध्यम से आने वाले वर्षों के लिए दिशा तय की है, ताकि उद्योग, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाया जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि हमारा लक्ष्य एक ऐसे सुखी और समृद्ध छत्तीसगढ़ का निर्माण करना है, जहां युवाओं को बेहतर अवसर मिलें और समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास के लाभ पहुंचें. शहीद वीर नारायण सिंह ने जिस समान, न्यायपूर्ण और स्वाभिमानी समाज का स्वप्न देखा था, उसे साकार करना हमारी प्रेरणा और संकल्प भी है. प्राण‑पण से परिश्रम करते हुए हम विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण और प्रदेश के युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता एक बार फिर दोहराते हैं.