Sukma: ‘लाल आतंक’ का साथ छोड़ मुख्यधारा में लौटे 22 नक्सली, 40 लाख का था ईनाम

Sukma: सुकमा में आज माड़ डिवीजन और नुआपाडा डिवीजन में 01 नक्सल दम्पति सहित कुल 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. शासन के नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत के अभियान के तहत ये सफलता मिली है.
Sukma

22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Sukma: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे है. वहीं नक्सलियों को मुख्यधारा में जोड़ने के लिए साय सरकार कई तरह की योजना भी चला रही है. इसी बीच सुकमा में 22 नक्सलियों ने लाल आतंक का साथ छोड़ सरेंडर किया है.

सुकमा में 22 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा में आज माड़ डिवीजन और नुआपाडा डिवीजन में 01 नक्सल दम्पति सहित कुल 22 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. शासन के नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत के अभियान के तहत ये सफलता मिली है.

नक्सलियों को सरेंडर के लिए प्रोत्साहित कराने में जिला बल, डीआरजी सुकमा, रेंज फिल्ड टीम (आरएफटी) कोंटा, सुकमा, सीआरपीएफ 02, 74, 131, 217, 219, 223, 226,227,241
एवं कोबरा 203 वाहिनी के आसूचना शाखा की कार्मिकों विशेष भूमिका रही.

नक्सलियों पर था 40 लाख का इनाम

सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 01 पुरूष और 01 महिला नक्सली पर 08-08 लाख, 01 पुरूष एवं 01 महिला नक्सली पर 05-05 लाख, 02 पुरूष एवं 05 महिला 02-02 लाख, 01 पुरूष नक्सल पर 50 हजार, कुल 40 लाख 50 हजार रूपये का ईनाम घोषित था.

सरकार की योजनाओं से हो रहे प्रभावित

बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन की “छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति” एवं “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर तथा अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापित कर
पुलिस के बढ़ते प्रभाव से नक्सली सरेंडर कर रहे है.

ज़रूर पढ़ें