CG Train Cancelled: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, रायपुर-विशाखापट्टनम समेत ये 4 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट…

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. जहां ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के अंतर्गत आरंगमहानदी स्टेशन और टीटलागढ़ – लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाना है. जिसके चलते रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर समेत चार ट्रेनों को रद्द किया गया है.
CG Train Cancelled

ट्रेनें (File Image)

CG Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. जहां ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर मंडल के अंतर्गत आरंगमहानदी स्टेशन और टीटलागढ़ – लखोली सेक्शन में यार्ड रीमॉडलिंग का कार्य किया जाना है. इस तकनीकी कार्य के कारण रायपुर से चलने वाली कुछ महत्वपूर्ण पैसेंजर गाड़ियां अस्थाई रूप से रद्द रहेंगी. इसमें रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर समेत चार ट्रेनें शामिल है. ये ट्रेनें 31 जनवरी से 5 फरवरी तक कैंसिल की गई है.

रायपुर-विशाखापट्टनम समेत 4 ट्रेनें रद्द

  • रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर (58527) – यह गाड़ी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • विशाखापट्टनम-रायपुर पैसेंजर (58528) – यह गाड़ी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर (58207) – यह गाड़ी 31 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
  • जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर (58208) – यह गाड़ी 1 फरवरी से 5 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.

यात्रा से पहले कर लें चेक

वहीं रेलवे ने यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ काउंटर से अपडेट जरूर ले लें.

ये भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ेगी ठंड, तापमान गिरने से सर्द होगी रातें, IMD ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

इसके पहले ये ट्रेनें भी हुई रद्द

बता दें कि रेलवे ने इसके पहले भी छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल, रेलवे तीसरी व चौथी लाइन को जोड़ेन का काम कर रहा है. इसी कड़ी में तुमसर रोड यार्ड पर राजनांदगांव नागपुर के बीच तीसरी रेल लाइन का काम करेगा. रेलवे नॉन इंटरलोकिंग काम 24 से 31 जनवरी के बीच करेगा.

रद्द की गई ट्रेनों में तुमसर रोड–तिरोडी, तिरोडी–तुमसर रोड समेत कुल 14 ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 4 डेमू ट्रेनें बीच रास्ते में ही समाप्त होंगी, यानी ये ट्रेनें अपने तय गंतव्य तक नहीं जाएंगी. इनमें तुमसर रोड–तिरोडी समेत 4 डेमू शामिल हैं.

ज़रूर पढ़ें