CG Police Promotion: छत्तीसगढ़ के 7 राज्य पुलिस सेवा अधिकारी बने IPS, अधिसूचना जारी

CG Police: छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति मिली है. इसका आदेश आज गृह मंत्रालय भारत सरकार ने जारी किया.
CG Police Promotion

छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय

CG Police: छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) में पदोन्नति मिली है. इसका आदेश आज गृह मंत्रालय भारत सरकार ने जारी किया. आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों को छत्तीसगढ़ कैडर में सात रिक्त पदों पर नियुक्त किया गया है. इसे लेकर भारत सरकार ने 27 अगस्त 2025 को अधिसूचना जारी कर दी.

IPS में पदोन्नत होने वाले अधिकारी

  1. पंकज चंद्रा (जन्म : 21 जून 1972)
  2. भावना पांडेय (जन्म : 11 नवम्बर 1974)
  3. विमल कुमार बाईस (जन्म : 1 जुलाई 1968)
  4. हरीश राठौर (जन्म : 6 जुलाई 1971)
  5. वेदव्रत सिरमौर (जन्म : 22 फरवरी 1972)
  6. राजश्री मिश्रा (जन्म : 19 जून 1970)
  7. श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा (जन्म : 8 जुलाई 1977)

ज़रूर पढ़ें