CG News: अधूरे कैम्पस में चल रहा संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय, 57 करोड़ के अभाव में अटका काम, ABVP ने किया प्रदर्शन

CG News: सरगुजा स्थित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का कैंपस का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. कैंपस निर्माण के लिए बजट नहीं मिल पा रहा है. वहीं इसे लेकर आज ABVP ने जमकर प्रदर्शन किया.
CG News

ABVP का प्रदर्शन

CG News: सरगुजा स्थित संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय का कैंपस का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. कैंपस निर्माण के लिए बजट नहीं मिल पा रहा है. वहीं इसे लेकर आज ABVP ने जमकर प्रदर्शन किया.

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय में ABVP का प्रदर्शन

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी हैं और छात्र प्रदर्शन करने के लिए तब मजबूर हुए हैं क्योंकि विश्वविद्यालय कैंपस का निर्माण पूरा करने के लिए बजट नहीं मिल पा रहा है. पैसे के अभाव में विश्वविद्यालय में कई भावनो का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है और इसके कारण छात्रों का पढ़ाई प्रभावित हो रहा है तो वही मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं.

अधूरे कैम्पस में चल रहा विश्वविद्यालय

सबसे बड़ी बात तो यह है कि विश्वविद्यालय में अब तक प्रशासनिक भवन बनकर तैयार हुआ है और न ही लाइब्रेरी. ऐसे में ऑडिटोरियम में किसी तरीके से विश्वविद्यालय का संचालन किया जा रहा है. ऐसी अभाव के बीच विश्वविद्यालय के संचालन किए जाने पर विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट में जमकर प्रदर्शन किया. कुलपति की समझाइश के बाद किसी तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्र शांत हुए लेकिन छात्रों के सामने विश्वविद्यालय प्रशासन भी कोई ठोस जवाब नहीं दे पाया.

57 करोड़ के अभाव में अटका काम

विस्तार न्यूज़ की टीम ने जब विश्वविद्यालय परिसर का जायजा लेने पहुंची तो यहां पर कई भवनों का निर्माण अधूरा मिला. यहां छात्र कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में परेशान हो रहे हैं… एक तो विश्वविद्यालय परिसर का यह कैंपस शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है और उसके बाद भी विश्वविद्यालय के करीब पहुंचने पर यहां सड़क नहीं होने के कारण छात्र सड़कों में गिरकर घायल हो रहे हैं वहीं सड़क निर्माण के लिए भी बजट नहीं होने की बात विश्वविद्यालय प्रशासन सड़क नहीं बनवा पा रहा है. इतना ही नहीं विश्वविद्यालय परिसर में करीब दर्जन भर से अधिक भवनो का निर्माण भी अधूरा पड़ा हुआ है. अधूरे भवन भी अब जर्जर होने लगे हैं लेकिन इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन और सरकारी तंत्र विश्वविद्यालय के अधूरे कैंपस का निर्माण पूरा करने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है.

संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय की स्थापना 2008 में हुई थी. 2016 में विश्वविद्यालय के परिसर का निर्माण भकुरा गांव में शुरू किया गया और विश्वविद्यालय के नए परिसर निर्माण में अब तक 30 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं लेकिन विश्वविद्यालय के परिसर का निर्माण को पूरा करने के लिए अभी 57 करोड रुपए की जरूरत है. बजट नहीं मिलने के कारण विश्वविद्यालय कैंपस का लागत डेढ़ गुना तक बढ़ा है. विश्वविद्यालय से 75 निजी और सरकारी कॉलेज एफिलेएटेड हैं.

ये भी पढ़ें- OYO-OLX पर विज्ञापन, 500 रुपए में रूम देने वाले रेलवे कर्मचारी का भंडाफोड़, पुलिस ने फ्लैट में मारा छापा

विश्वविद्यालय के लिए नहीं मिल रहा बजट

अब सवाल उठता है कि आखिर विश्वविद्यालय के परिसर का निर्माण पूरा करने के लिए बजट क्यों उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और अगर विश्वविद्यालय कैम्पस का निर्माण इसी तरीके से अधूरा रहा तो छात्रों की पढ़ाई पर भी इसका असर पड़ेगा. विश्वविद्यालय के कुलपति डा प्रेम प्रकाश सिंह तो यहां तक कहने लगे हैं कि अगर विश्वविद्यालय का डेवलपमेंट वे नहीं कर पाए तो कुलपति का पद ही छोड़ देंगे. क्योंकि बजट नहीं मिल रहा है.

अब देखने वाली बात होगी कि आखिर जिम्मेदारों के द्वारा विश्वविद्यालय कैंपस निर्माण पूरा करने के लिए कब बजट जारी किया जाता है क्योंकि सरगुजा में जिस उम्मीद के साथ विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी वह उम्मीद अब अधूरा दिखाई दे रहा है क्योंकि विश्वविद्यालय स्थापना के 15 साल बाद भी अगर कैंपस का निर्माण पूरा नहीं हुआ है तो ये पूरे सिस्टम पर सवाल खड़ा करता है और सवाल उन लोगों पर भी खड़ा करता है जो हमेशा करते हैं कि उच्च शिक्षा के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है.

ज़रूर पढ़ें