बस्तर में ACB और EOW की रेड, DFO, सहायक आयुक्त के ठिकानों पर चल रही कार्रवाई
ACB-EOW की रेड
CG News: बस्तर संभाग के बीजापुर और सुकमा में ACB और EOW ने छापेमारी की. जहां बीजापुर के सहायक आयुक्त, सुकमा में DFO समेत 2 शिक्षकों के घर छापेमार कार्रवाई चल रही है.
बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर मारी रेड
बीजापुर के सहायक आयुक्त के घर पर ACB की टीम ने दबिश दी. सहायक आयुक्त के जगदलपुर के धरमपुरा में स्थित मकान में भी ACB की टीम ने मारी रेड, इसके अलावा ACB की टीम उनके दो रिश्तेदार के घर बैलाबाजार और धरमपुरा के एक और मकान में भी पहुंची.
ये भी पढ़ें- Raigarh में ‘चाय वाले’ ने बनाई सरकार; मंत्री ओपी चौधरी के सामने नव निर्वाचित मेयर और पार्षदों ने ली शपथ
सुकमा में DFO के बंगले पर भी कार्रवाई जारी
सुकमा जिले में 3 अलग अलग जगहों में ACB और EOW की दबिश, सुकमा डीएफओ के बंगले पर ACB कर रही जांच, 10 सदस्यों की टीम पहुंची डीएफओ के बंगले पर। इधर सुकमा जिले के दो अलग अलग कारोबारी छिंदगढ़ और कोंटा के घर पर भी ACB की रेड चल रही है.
बता दें कि सुकमा डीएफओ पर इससे पहले भी लगे है कई घोटाले के आरोप, इमली खरीदी घोटाला, नेशनल पार्क जगदलपुर में गड़बड़ी और सुकमा में तेंदूपत्ता बोनस राशि में 03 करोड़ का हेरा फेरी मामले. जिसपर डीएफओ अशोक कुमार पटेल पर कार्यवाही हुई भी हैं