बिलासपुर रेल हादसा: AILRSA ने लोको पायलट विद्यासागर को दोषी ठहराने पर दर्ज कराई आपत्ति, की जांच की मांग

CG News: बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे की रेलवे की जांच पर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) ने सवाल उठाया है. पदाधिकारियों ने रेलवे की जांच और लोको पायलट विद्यासागर को काल्पनिक रूप से दोषी ठहराने का आरोप लगाया है.
bilaspur_rail_accident

बिलासपुर रेल हादसा

CG News: बिलासपुर में हुए ट्रेन हादसे की रेलवे की जांच पर आल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) ने सवाल उठाया है. पदाधिकारियों ने रेलवे की जांच और लोको पायलट विद्यासागर को काल्पनिक रूप से दोषी ठहराने का आरोप लगाया है. उन्होंने बिना फैक्ट फाइंडिंग के जांच रिपोर्ट जारी करने को भी गलत बताया है. संगठन के जिम्मेदारों ने भुसावल में रेलवे के अधिकारियों को ज्ञापन दिया और ठीक तरह से जांच की मांग की है.

एसोसिएशन ने शुक्रवार को CRS के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई. साथ ही इस दौरान सेफ्टी से जुड़ी कई समस्याएं गिनाई. इस दौरान CRS ने करीब 40 मिनट तक वन-टू-वन चर्चा की. साथ ही उन्हें दस्तावेज उपलब्ध कराने कहा है.

जांच में लोको पायलट को बताया था दोषी

बता दें कि रेल हादसे को लेकर जांच टीम ने अपनी प्रारंभिक जांच पूरी कर ली है. इस रिपोर्ट के मुताबिक हादसे का ‘जिम्मेदार’ लोको पायलट विद्यासागर थे. जांच टीम की ओर से रेलवे को भेजी गई जानकारी में खुलासा हुआ था कि लोको पायलट विद्यासागर को महीने भर पहले ही यात्री ट्रेन चलाने के लिए तैयार किया गया था. इससे पहले लोको पायलट विद्यासागर गुड्स यानी मालगाड़ी चलाता था.

ये भी पढ़ें- Raipur: कबीर नगर छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की बड़ी कार्रवाई, हाउसिंग बोर्ड की दुकानों से हटवाया अवैध कब्जा

जांच को लेकर उठाई मांग

संगठन ने SECR बिलासपुर प्रशासन से मांग की है कि रिपोर्ट पर पुनर्विचार किया जाए और फैक्ट फाइंडिंग जांच के बाद ही निष्कर्ष जारी किया जाए. इसी सिलसिले में एसोसिएशन ने शुक्रवार को ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (AILRSA) के दो पदाधिकारियों ने भी CRS बीके मिश्रा से मुलाकात की. उनके नाम सूची में शामिल नहीं थे.

ज़रूर पढ़ें