‘कांग्रेस के सभी नेता एकजुट, कोई गुटबाजी नहीं’… चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के प्रदर्शन पर बोले अमरजीत भगत

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने आज ED के विरोध में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की. पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस प्रदर्शन और कांग्रेस की एक जुटता पर बयान दिया. वहीं अंबिकापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस प्रदर्शन और कांग्रेस की एक जुटता पर बयान दिया.
Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत

CG News: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने आज ED के विरोध में प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी की. दो घंटे के इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान शहरों में नेशनल हाईवे से लेकर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर मालवाहकों की आवाजाही रोक दी गई. बस्तर से लेकर सरगुजा तक इसका असर दिया. इसी बीच अंबिकापुर में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस प्रदर्शन और कांग्रेस की एक जुटता पर बयान दिया.

कांग्रेस के सभी नेता एकजुट, कोई गुटबाजी नहीं – अमरजीत भगत

छत्तीसगढ़ के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने सांकेतिक प्रदर्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है. विस्तार न्यूज़ ने जब उनसे पूछा कि आपके घर में जब ED ने छापा मारा था. आपसे कड़ी पूछताछ की जा रही थी इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा को जेल भेज दिया गया लेकिन ऐसे प्रदर्शन नहीं हुए तो उन्होंने कहा कि- भूपेश बघेल और TS सिंह देव हमारे नेता हैं. उनके मार्गदर्शन पर ही हम काम कर रहे हैं. गुटबाजी की कोई बात नहीं है कांग्रेस पहले से ही एकजुट है.

ये भी पढ़ें- शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल की बढ़ी रिमांड, 14 दिन के लिए भेजा गया जेल

रायपुर में भूपेश बघेल ने किया प्रदर्शन

रायपुर के VIP रोड चौक को कांग्रेस ने चारों तरफ से जाम कर दिया था, जिसकी वजह से नेशनल हाईवे 53 पर लंबी जाम लग गई. लगभग 2 घंटे तक हाईवे पर लंबी जाम लगी रहे जिसमें हजारों लोग फंसे रहे. हजारों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता चौक की सड़क पर बैठकर और ED की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर बैठकर भूपेश बघेल ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बीच-बीच में पुलिस बल और कार्यकर्ताओं में झूमा झटकी भी देखने को मिली.

कार्यकर्ताओं ने किया पुतला दहन, लगाए नारे

18 जुलाई को चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी होने के बाद कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी करने का ऐलान किया था. रायपुर में हुए इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ताओं ने जांच एजेसियों के विरोध में पुतला भी दहन किया. यूथ कांग्रेस के नेताओं ने ट्रक और बस पर चढ़कर पार्टी का झंडा लहराते हुए नारेबाजी की. प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल हुई. कांग्रेस के प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ताओं ने भी सड़क पर बैठकर चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी का विरोध किया.

ज़रूर पढ़ें