लाचार सिस्टम: कीचड़ से सनी सड़क पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, बीमार पत्नी को उठाकर पैदल चला पति, Video आया सामने

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लाचार सिस्टम की सच्चाई उजागर करने वाली तस्वीरें सामने आई है. जहां के कापू थाना क्षेत्र में खराब सड़क के कारण बीमार पत्नी को उठाकर पति लगभग एक किलोमीटर तक पैदल चला.
CG News

बीमार पत्नी को उठाकर पैदल चला पति

CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से लाचार सिस्टम की सच्चाई उजागर करने वाली तस्वीरें सामने आई है. जहां के कापू थाना क्षेत्र में खराब सड़क के कारण बीमार पत्नी को उठाकर पति लगभग एक किलोमीटर तक पैदल चला. पड़ोसी की मदद से पति ने कीचड़ से भरी सड़क को पार किया. बाद में जब साफ रास्ता मिला, तो ऑटो से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

कीचड़ से सनी सड़क पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस

यहां अच्छी सड़कों के तमाम दावे किए जा रहे हैं, पर प्रदेश के दूरदराज इलाकों में हालत खराब है. खराब सड़कों की पोल खोल रही है. यह घटना विजयनगर ग्राम पंचायत के कंडरजा मोहल्ला की है. कंडरजा से पंडरापाठ और बिलाईढोड़ी की ओर जाने वाली सड़क कई सालों से नहीं बनी है. बारिश के बाद यहां की सड़कें पूरी तरह से कीचड़ में डूबी हुई है. इस वजह से कोई भी वाहन इस रास्ते पर नहीं चलता है.

बीमार पत्नी को उठाकर पैदल चला पति

ये घटना शुक्रवार को कंडरजा निवासी 55 वर्षीय तुलसी बाई राठिया को तेज बुखार और कंपकंपी हो रही थी. जब हालत बिगड़ी, तो उनके पति लक्ष्मण राठिया अस्पताल ले जाने लगे. रास्ता इतना खराब था कि न एंबुलेंस और न ही कोई गाड़ी घर तक पहुंच सकी. लक्ष्मण ने तब पड़ोसी दुलेश्वर की मदद से पत्नी को गोद में उठाया और कीचड़ भरे रास्ते पर पैदल चल पड़े.

करीब 1KM चलने के बाद जब साफ रास्ता मिला, तब वहां से ऑटो की मदद से तुलसी बाई को अस्पताल ले जाया गया. विजयनगर गांव से कापू अस्पताल की दूरी सिर्फ 5 किलोमीटर है, लेकिन खराब सड़क के कारण उन्हें घूमकर दूसरे रास्ते से होकर करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ी. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज जारी है.

ज़रूर पढ़ें