ED की रेड के बाद आज दिल्ली जाएंगे पूर्व CM भूपेश बघेल, राजधानी से लौटते ही PCC चीफ ने की मुलाकात

CG News: पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर ED की रेड के बाद बुधवार को 'काका' दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वहीं, राजधानी से लौटे PCC चीफ दीपक बैज ने भूपेश बघेल से मुलाकात कर लंबी चर्चा की.
bhupesh_baghel_deepak_baij

भूपेश बघेल से मिले दीपक बैज

CG News: दो दिन पहले पूर्व CM भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel) के आवास पर ED की रेड पड़ी थी. इस कार्रवाई के बाद बुधवार को पंजाब के प्रभारी भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर रहेंगे. यहां वह पंजाब की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह केंद्रीय आलाकमान के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले राजधानी दिल्ली से लौटे पर छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने भी भूपेश बघेल से मुलाकात की.

दिल्ली दौरे पर भूपेश बघेल

पूर्व CM भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. उनके आवास पर ED की रेड भूपेश बघेल के दिल्ली दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. राजधानी में पूर्व CM भूपेश बघेल पंजाब की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद वह केंद्रीय आलाकमान के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस मुलाकात के दौरान वह ED की प्रदेश में हो रही कार्रवाई को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं.

PCC चीफ दीपक बैज ने की मुलाकात

राजधानी दिल्ली से लौटे छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. PCC चीफ दीपक बैज भिलाई स्थित पूर्व मुख्यमंत्री के निवास पहुंचे. इस दौरान ED की कार्रवाई के संदर्भ में दोनों नेताओं के बीच लंबी चर्चा हुई. दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर कांग्रेस ने लिखा- ‘भाजपा और ED के षड्यंत्र का कांग्रेस पार्टी पूरी एकजुटता से डट कर मुकाबला करेगी.’

बता दें कि छत्तीसगढ़ PCC चीफ दीपक बैज दिल्ली में AICC अध्यक्ष खरगे , प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात करने के बाद रायपुर लौटे हैं. दिल्ली दौरे पर दीपक बैज ने आलाकमान को नगरी निकाय और पंचायत चुनाव और ED की कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट सौंपी है.

भूपेश बघेल के घर ED की रेड

सोमवार सुबह ED की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई स्थित पूर्व CM भूपेश बघेल के आवास पर रेड मारी. रेड को लेकर ED की ओर से जानकारी दी गई- ‘प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ शराब घोटाले के संबंध में 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 जगहों पर PMLA के तहत सर्चिंग की है. यह सर्चिंग पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास परिसर से संबंधित है, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल का आवास और चैतन्य का करीबी सहयोगी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ ​​पप्पू बंसल का आवास भी शामिल है. ED ने जांच के दौरान पाया किय चैतन्य बघेल भी शराब घोटाले से उत्पन्न अपराध की आय के प्राप्तकर्ता हैं, जिसमें अपराध की कुल आय लगभग 2161 करोड़ रुपए है, जिसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निकाला गया है.’

ज़रूर पढ़ें