Bijapur: नक्सलियों की कायराना करतूत! प्रेशर IED की चपेट में आकर 3 ग्रामीण हुए घायल
Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों की कायरना करतूत सामने आई है, जहां प्रेशर IED की चपेट में आने से 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए है.
Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों की कायरना करतूत सामने आई है, जहां प्रेशर IED की चपेट में आने से 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए है.
प्रेशर IED की चपेट में आए 3 ग्रामीण
ये घटना बीजापुर के बंदेपारा में हुई. जहां एर्रागुफा पारा निवासी ग्रामीण दम्पाया पारिवारिक काम से बंदेपारा जा रहे थे. इसी दौरान आज सुबह लगभग 08.30-09.00 बजें के आसपास माओवादियों द्वारा लगाये गये प्रेशर IED ब्लास्ट होने से ग्रामीणों के पैर एवं चेहरे में चोटें आई है.
ये भी पढ़ें- नगर निगम का अमानवीय चेहरा, घर पर चला बुलडोजर तो 5 साल के कैंसर पीड़ित की सदमे से हुई मौत
तीनों ग्रामीण गंभीर रूप से हुए घायल
- गोटे जोगा पिता समैया मुरिया उम्र 45 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
- विवेक ढोड़ी पिता नागैया मुरिया उम्र 17 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़
- बडडे सुनिल पिता मिब्बा मुरिया उम्र 20 वर्ष निवासी एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना मद्देड़. सूचना मिलने पर घायल ग्रामीणों के समुचित उपचार हेतु एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना किया गया है