CG News: निकाय चुनाव के नतीजे आते ही बागियों पर गिरी गाज, BJP ने 9 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आते ही BJP ने बागियों पर एक्शन लिया है. बीजेपी ने पार्टी प्रर्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 9 भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
CG News

बीजेपी

CG News: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आते ही BJP ने बागियों पर एक्शन लिया है. बीजेपी ने पार्टी प्रर्याशियों के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 9 भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

बीजेपी ने 9 बागी कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

निकाय चुनाव के रिजल्ट के बाद बीजेपी ने बागी कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की. राजनांदगांव के जिला पंचायत चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले 9 के खिलाफ पार्टी ने कार्रवाई की है.

बागियों की भाजपा में नहीं होगी वापसी – किरण सिंहदेव

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने ये साफ कर दिया कि बागियों की बीजेपी वापसी नहीं हो सकती. कई ऐसे भाजपाई थे जो चुनाव से ठीक पहले टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय मैदान में उतर गए थे या फिर चुनाव में भाजपा के खिलाफ काम किया था. उन्हें भाजपा ने निष्कासित कर दिया. किरण देव ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे बागी भले ही चुनाव में जीत हो गए हों लेकिन उनकी निष्कासन की अवधि तक उनकी वापसी भाजपा में नहीं होगी.

ये भी पढ़ें- CG News: निकाय चुनाव के नतीजे आते ही बागियों पर गिरी गाज, BJP ने 9 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

निकाय चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ

छत्तीसगढ़ में BJP ने कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए विधानसभा और लोकसभा के बाद ‘शहर की सरकार’ भी बना ली है. राज्य की 10 नगर निगमों के लिए हुए नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. सभी 10 नगर निगमों पर मेयर पद के लिए BJP प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. राजधानी रायपुर में 15 साल बाद कमल खिला है.

ज़रूर पढ़ें