CG News: BJP ने बनाई रायपुर की 32 सदस्यीय नई टीम, जानिए किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी
बीजेपी (सांकेतिक तस्वीर)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में जिला BJP पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है. पदाधिकारियों की सूची को जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने जारी कर दिया है. जिसमें कुल 32 पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
रायपुर के जिला पदाधिकारियों के नामों का ऐलान
BJP ने रायपुर जिले में जिला पदाधिकारियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. रायपुर भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने पदाधिकारियों के नामों की सूची जारी की है. जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने जो सूची जारी की है उसके मुताबिक 6 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 जिला मंत्री बनाये गए हैं.
इस नेता को मिला ये पद
रायपुर भाजपा जिले में सत्यम दुवा, ललित जयसिंह, अकबर अली, सुभाष अग्रवाल , नवीन शर्मा, जितेन्द्र धुरंधर को उपाध्यक्ष बनाया गया है. अमित मैशेरी और गुंजन प्रजापति को महामंत्री की जिम्मेदारी मिली है. तुषार चोपड़ा और संजय तिवारी को जिला मंत्री और पन्ना दुबे को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
