मैनपाट में BJP नेताओं की क्लास ‘शुरू’: JP नड्डा ने फहराया पार्टी का झंडा, जब्त हुए सांसद-विधायकों के मोबाइल
BJP के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
CG News: छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में आज से प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग का आगाज हो गया. तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. शिविर के पहले दिन तीन सत्र हुए.
मैनपाट में BJP नेताओं की क्लास ‘शुरू’
मैनपाट आज से तीन दिनों तक बीजेपी के विचार मंथन का केंद्र बिंदु बन गया है, आज पहले दिन इस शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. इसके पहले जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण शिविर स्थल पर अध्यक्ष पर कल्पवृक्ष का पौधा लगाया तो मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रुद्राक्ष का पौधा लगाया. कार्यक्रम स्थल पर पार्टी की गौरवगाथा को संजोती प्रदर्शनी का भी उद्घाटन हुआ, जिसमें जनसंघ से लेकर आज तक के बीजेपी के सफर को दर्शाया गया है.
तीन दिनों तक होगा प्रशिक्षण
प्रशिक्षण वर्ग के पहले दिन कुल तीन सत्र आयोजित हुए. जिसमें हमारा विचार, कार्यपद्धति और निर्वाचन क्षेत्र प्रबंधन है. विषयों पर सांसदों और विधायकों को प्रशिक्षण दिया गया. नड्डा ने पार्टी की विचारधारा, संगठन की ताकत और सदन में प्रभावी उपस्थिति को लेकर मार्गदर्शन दिया.
ये भी पढ़ें- तालियों से बघेल का स्वागत, TS जिंदाबाद के नारे भी, कार्यकर्ताओं की हरकतों से चिड़चिड़ाए नेता प्रतिपक्ष…रायपुर की कांग्रेस की सभा में क्या-क्या हुआ?
सांसद-विधायकों को मोबाइल कि नहीं दी अनुमति
वहीं शिविर की एक खास बात रही सभी सांसदों और विधायकों को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई. सभी मोबाइल बाहर ही जमा कराए गए ताकि ध्यान सिर्फ प्रशिक्षण पर केंद्रित रहे.
मैनपाट की शांति और एकाग्रता इस शिविर की आत्मा बन चुकी है.जहां विचार, संवाद और सीखने का संगम हो रहा है. तीन दिन तक चलने वाले इस शिविर में कुल 12 सत्र होंगे. कल शिविर के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान,राष्ट्रीय संगठन के नेता बीएल संतोष जैसे नेता सत्रों को संबोधित करेंगे,जिसमें पार्टी की रीति-नीति से लेकर जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही तक हर पहलू पर चर्चा होगी.मैनपाट अब केवल पर्यटन स्थल नहीं. बल्कि बीजेपी के वैचारिक प्रशिक्षण का केंद्र बन गया है